14jan-2018-mayank traders udghatan
ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। समतानगर में मयंक ट्रेडर्स के कार डेकॉर का नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, भाजपा शहर जिला मंत्री अनिल पाहुा, कच्ची आढ़त व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल तथा पक्की आढ़त व्यापार संघ अध्यक्ष जयकिशन गोयल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रतिष्ठान के संचालक मयंक चावला ने बताया कि कार डेकोरेशन से सम्बन्धित सभी प्रकार की आधुनिक व गुणवत्तायुक्त एसेसरीज उलब्ध रहेगी।

PLF jaipur

चावला ने बताया कि उद्घाटन मे समारोह में अनाज व्यवसायी सतीश खत्री, नवरतन अग्रवाल, राधेश्याम आहूजा, नरेंद्र खत्री, सूरज चावला सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। नेशनल पंजाबी महासंघ के प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाश खत्री ने बताया कि माही खत्री ने आगन्तुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा रमेश आहुजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।