12oct 2017 mes marvad
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर: गौतम संगीत एवं शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिस्टर एण्ड मिस मारवाड़ 2 के17 का अंतिम चरण स्थान होटल पार्क पेरेडाईज, बीकानेर में सम्पन्न हुआ। इसमें ऑडीशन से चयनित सभी प्रतिभाओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी। शाखा प्रबन्धक हेमेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मि. मारवाड़ अतिक रहमान एवं मिस. मारवाड़ सपना चौधरी रहे।

गायन में सीनियर ग्रुप से नवदीप टॉक एवं जूनियर ग्रुप से मान्या सारस्वत ने जीत हासिल की तथा नृत्य में कुशाल। कार्यक्रम के आयोजक आकाश गोडियाल एवं सचिन सारण ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका तथा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष एवं ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

You missed