30oct-2017- meghna

ओम एक्सप्रेस न्यूज  हनुमानगढ़  में 28 अक्टूबर को नोबेल टाइम्स अखबार के स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन व नोबेल साहित्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.पी.एस पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि श्रीमती भगवती पुरोहित थी।

हिंदी राजस्थानी की सशक्त कवियत्री, कथाकार व समालोचक श्रीमती मोनिका गौड़ को उनके साहित्यिक अवदान हेतु नोबेल साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में गौड़ ने जब देशभक्ति के मुक्तक (गीता कर्म है अपना धर्म कुरान हमारा है जगती के सभी जीवों में तो बहगवां हमारा है, हिमालय ताज है जिसका समंदर पांव को धोता धरती का नगीना तो हिंदुस्तान हमारा है) सुना कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, गौड़ की कविताओं ओर गीतों पर श्रोताओं के भरपूर स्नेह मिला।

अपने उदबोधन में पंकज चौधरी ने ऐसे कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल देते हुए इन्हें परिवर्तन का वाहक बताया। कवि सम्मेलन में हास्य कवि रूपसिंह राजपुरी, दीनदयाल शर्मा के अलावा मनीष सैनी, अजीत, मनोज चारण, ओमी डायनामाइट विपुल लखारा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का संयोजन कवि मनोज देपावत ने किया।