समाजसेवी लूणकरण सामसुखा व न्यास अध्यक्ष रांका ने किया बस यात्रा का शुभारम्भ

26nov-ramdevra-mast-1
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जिन्होंने स्वच्छता की अलख सैकड़ों वर्ष पूर्व ही शुरू कर दी थी और नशे से दूर रहने की सीख देने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव में जन-जन की आस्था है। यह उद्गार समाजसेवी लूणकरण सामसुखा ने रविवार सुबह रामदेवरा जाने के लिए बस को हरी झंडी दिखाते हुए कही। मस्त मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय मालू ने बताया कि इस यात्रा का शुभारम्भ लूणकरण सामसुखा तथा नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने किया। मालू ने बताया कि हर माह के शुक्ल पक्ष की दूज के बाद आने वाले रविवार को गंगाशहर से रामदेवरा दर्शनार्थियों को नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। संस्था के अरिहन्त नाहटा ने बताया कि इन दर्शनार्थियों के रामदेवरा पहुंचने के बाद सामसुखा परिवार द्वारा निर्मित बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट की धर्मशाला में नि:शुल्क भोजन व आराम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 40 सीटर बस से सुबह आठ बजे रवाना होंगे और रात्रि आठ बजे बीकानेर पहुंच जाएंगे।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि सामसुखा परिवार द्वारा पूर्व में रुणेचा धाम में धर्मशाला का निर्माण किया गया और अब हर माह दर्शनार्थियों को नि:शुल्क दर्शन करवाने के लिए ले जाना वाकई पुण्य का कार्य है। रविवार को प्रथम यात्रा शुभारम्भ अवसर पर सरोज देवी सामसुखा, पूनमचन्द चौरडिय़ा, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, मूलचन्द सामसुखा तथा प्रणव भोजक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।