ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित शीतला गेट के पास दम्मामीयान मोहल्ला के मदरसा में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मो. शब्बीर दम्मामी ने की। बैठक में मुख्यातिथि महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला व विशिष्ट अतिथि नारायण हरि लेघा थे। अताउल्ला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जमीन से जुड़ी हुई है। आपस में भाईचारा की भावना से सर्वसमाज को शासन-प्रशासन में भागीदारी दिलाना चाहती है। गरीब, किसान, दलित व अल्पसंख्यक की सबसे अधिक पैरवी करती है वह है बसपा। बसपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से आमजन परेशान है, ऐसे में जनता के सामने विकल्प के रुप में बसपा ही है। आगामी राजस्थान में बसपा की सरकार बनना तय है। आमजन हताश व निराश न हों। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रदेश में बसपा की विचारधारा बताना होगा।
आगामी चुनाव राजस्थान प्रदेश का जीतकर बसपा राजस्थान प्रदेश की तस्वीर बदल देगी। बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारी नारायण हरि लेघा ने कहा कि बसपा सत्ता में लाने के लिए मजबूत बूथ सेक्टर का संगठन तैयार करना होगा। संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बसपा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चलती है। बीजेपी जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाना होगा, कांगे्रस बीजेपी की कथनी-करनी में बहुत अंतर है। एक सांपनाथ-दूसरी सांपनाथ है। दोनों में जहर है। बीजेपी कांगे्रस पूंजीपतियों की पार्टी है। बसपा समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। बैठक में मो. शब्बीर ने कहा कि हमने हमेशा कांगे्रस-बीजेपी को बारी-बारी वोट किया है लेकिन मुस्लिम समाज के अंदर दम्मामीयान समाज का विकास तो दूर पूछने तक कोई नहीं आता है। आप किस प्रकार की जिंदगी बसर कर रहे हो दम्मामी समाज ने इस बार बसपा को वोट देने का मानस बनाया है। सभी समाज के पहुंचने वालों का उन्होंने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर पटवारी अब्दुल सत्तार, हसन अली, अहमद अली, अजीज अहमद, ईदू खां, शब्बीर अली, फ्याजूदीन, लाल मोहम्मद, अजमल हुसैन, मो. अकरम, आदिल अली इम्तियाज अली आदि मौजूद थे।