ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर के राजकीय चौपड़ा सीनियर सैकंडरी स्कूल स्कूल में ऐसी लाइब्रेरी तैयार की गई है जिसमें दुनियाभर के तीन हजार से अधिक हिन्दी और अंग्रेजी लेखकों की पुस्तकों को रखा गया है। जिसमें दो सौ रीडर्स यहां एक साथ बैठकर 24 घंटे रीडिंग कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी का शुभारंभ लक्ष्मी देवी चौपड़ा, महापौर नारायण चौपड़ा, प्रदीप चौपड़ा, नथमल डिडेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर टी.एम. लालाणी, जैन लूणकरण छाजेडड्ड़, सुधांशुमोहन मित्र आदि ने अपने विचार रखे। प्राचार्य मोहर सिंह यादव ने बताया कि स्कूल के संस्थापक श्री भैरुदान चौपड़ा की मूर्ति का भी अनावरण किया गया।
इस लाइब्रेरी का एक एप भी तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से स्टूडेन्ट्स अपने मोबाइल पर भी देश और विदेश के लेखकों की पुस्तकों को पढ़ सकेंगे।
प्रदेश में संभवतया ये ऐसा पहला सरकारी स्कूल है जहां डिजीटल लाइब्रेरी की व्यवस्था शुरू हो रही है। लाइब्रेरी के लिए स्कूल में तीन कम्प्यूटर लगाए गए है। पहले चरण में यह हर दिन 12 घंटे खुलेगी। बाद में इसे 24 घंटे चालू रखा जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। चौपड़ा स्कूल के संस्थापक परिवार से जुड़े प्रदीप चौपड़ा बताते हैं कि लाइब्रेरी में एक साल के भीतर दो सौ रीडर्स के लिए एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी।
स्कूल के प्राचार्य मोहर सिंह यादव बताते है कि अब युवा ऑनलाइन रीडिंग कर रहे हैं। कंपीटिशन के इस युग में शहर के युवाओं के लिए अब इसकी जरूरत महसूस हो रही थी। इसे देखते हुए ही भामाशाहों के सहयोग से शुरू हुई ये लाइब्रेरी सरकारी स्कूलों के लिये मिसाल साबित होगी।
मोबाइल पर लोड करना होगा एप- चौपड़ा स्कूल की ऑनलाइन लाइब्रेरी का एक साफ्टवेयर बनाया गया है, जिसे मोबाइल में अपलोड करने के बाद रीडर्स अपने मोबाइल पर भी यह सुविधा उठा सकेगा। इसके लिए रीडर्स को चौपड़ा स्कूल की लाइब्रेरी की मैम्बरशिप लेनी होगी। लाइब्रेरी में मुंशी प्रेमचंद, यशपाल, जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, हजार प्रसाद त्रिवेदी, माखनलाल चतुर्वेदी, हरीवंशराय बच्चन आदि लेखकों की करीब 7000 पुस्तकें हिन्दी की होगी। वहीं अंग्रेजी लेखक एनी रेंड, सर वाल्टर स्कॉट, ऑस्कर वाइल्ड, बैटरेंड रूसैल, एंड बायटोन, पेरिस बुक्स, शेक्सपीयर और डॉक्टर वायन डायर्ड आदि की करीब 2500 बुक्स होगी। इस लाइब्रेरी में देशी-विदेशी लेखकों की करीब सात हजार मैनुअल बुक की व्यवस्था पहले चरण में की गई है।