बीकानेर। 5 फरवरी को संत श्री मीराबाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी मीराबाई जो की सुजानदेसर के स्थानीय निवासी थे जिन्होंने पूरे जीवन भर रामचरित्रमानस पर बखान करके सुजानदेसर गंगाशहर भीनासर श्रीरामसर बीकानेर शहर तक के लोगों को अध्यात्म से जोड़ा है उन्होंने ख़ास तौर पर महिलाओं को शिक्षा से समाज में जीने का ढंग बताया था और उनका अपने जमाने मे बड़ा प्रभाव था उनका शरीर शान्त हुए लगभग 40 वर्ष हो गए अब उनका मंदिर बंन करके तैयार है 5 फरवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उनकी मूर्ति जयपुर से तैयार होकर आ गई है 26 तारीख से उनकी मूर्ति का पूजन चल रहा है
पंडित जय किशन जी पुरोहित के द्वारा मीरा बाई मंदिर के साथ-साथ महादेव जी का मंदिर भी बनकर के तैयार है वहां भी शिवलिंग की स्थापना की जाएगी 5 तारीख को दोपहर में प्रसाद का भी आयोजन है इस आयोजन में शहर के तमाम राजनीतिक से जुड़े लोग व पत्रकार साहित्य से जुड़े हुए लोग भी उपस्थित होंगे यह आयोजन श्री हनुमान जी का मंदिर मीराबाई का धोरा ट्रस्ट के द्वारा करवाया जा रहा है ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की शिवलिंग जो नर्मदा नदी से स्वाभाविक रूप से तैयार होकर आता है उसका भी पूजन चल रहा है उसकी स्थापना भी 5 तारीख को ही की जाएगी सभी भक्तगणों से निवेदन हे कि 5 तारीख को जरूर पधारें स्थान हनुमानजी का मंदिर मीराबाई का धोरा,सुजानदेसर(बीकानेर)।