ओम एक्सप्रेस न्यूज. पुष्कर। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला औपचारिक रूप से कल से झंडारोहण के साथ शुरू हो गया है लेकिन पंचतीर्थ स्नान कार्तिक एकादशी 31 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 4 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को महास्नान के साथ संपन्न होगा उससे पूर्व ही पुष्कर मेले में भारी संख्या में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है ब्रह्मा मंदिर में श्रदालुओ की दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है तो वही बाजारों घाटों और मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है पुष्कर मेले में आने वाले श्रद्धालु मेले का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं तथा खरीदारी भी कर रहे हैं मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं से अटका पड़ा है पुष्कर मेला कल झंडारोहण एंव दीपदान के साथ शुरू हो गया था पुष्कर मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का भी व्यापक प्रबन्ध कर रखा है जगह-जगह पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है भारी भीड़ को देखते हुए पुष्कर के बाजारों में चार पहिए वाहनों की पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। प्रसिद्ध पुष्कर मेले में बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों विदेशी पर्यटक को तथा पशुपालकों के साथ पशुओं के आने से मेला मैदान वह सरोवर पर रौनक बढऩे लगी है ।
दो अस्थाई थानेशुरू पुलिस तैनात पुष्कर मेले में सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं इसके चलते पुलिस मुख्य बाजारों सरोवर किनारे तो समेत संपूर्ण मेला क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है इसके अलावा दो अस्थाई थाने नगरपालिका कार्यालय वह कपालेश्वर मंदिर के पास में लगाए गए हैं।
ऊँटो ने रैंप पर कैटवॉक किया तो जमकर लगाए ठुमके
विदेशी मेहमानों को मेले में आकर्षित करने के लिए आज ऊंट श्रंगार गोरबंद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में पशुपालक अपने अपने ऊंट उटनियो को दूल्हा दुल्हन की भांति सजाकर मंच के सामने बने स्टेज पर बारी बारी से कैटवॉक कराया ऊँटो का मनमोहक श्रंगार देख विदेशी मेहमान मंत्र मुग्ध हो गए तथा उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में उतारने लग गए तथा इस अवसर पर ऊंट नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे ढोल की आवाज पर ऊँटो ने जमकर ठुमके लगाकर खूब तालियां बटोरी इस मौके पर भारी संख्या में पशुपालक श्रद्धालु व विदेशी मेहमान की भीड़ नजर आए ।
लँगड़ी टांग प्रतियोगिता में अजमेर की जीया ने मारी बाजी
मेला मैदान में आज आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में लंगडी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अजमेर की जिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दिल्ली की रितिका शर्मा ने दूसरा और फ्रांस की लिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया रेत के धोरों में एक टांग के बल दौडऩे की इस रोचक प्रतियोगिता में देशी-विदेशी महिलाओं ने भाग लिया महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
आश्रमों में साधु संतों का जमावड़ा
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला शुरू होते पुष्कर के आश्रमों में साधु संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है रमिया रामाश्रम के व्यवस्थापक ने बताया दीपावली की दूज के बाद से ही रमिया रामाश्रम के महंत प्रेमदास राम स्नेही के नेतृत्व में प्रतिदिन सैकड़ों साधु संत सरोवर में स्नान कर रामधुनी करते हुए पुष्कर सरोवर की परिक्रमा कर रहे हैं इसके अलावा आश्रम में सैकड़ों साधू संतो को सुबह शाम निशुल्क भोजन कराया जा रहा है आश्रम अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी हो रहा है प्रेमदास महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में पुष्कर में स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व है इस दौरान भक्तों को दर्शन करना चाहिए रामदास महाराज ने बताया कि पुष्कर मेले में आप की संख्या में बाहर से साधु-संत आ रखे हैं तथा कई आश्रम में भारी संख्या में साधु संत ठहर रखें है।
सतोलिया में मेजबान रहे विदेशियों पर भारी
लँगड़ी टांग के बाद देशी-विदेशी पुरुष के बीच राजस्थान का परंपरागत मैच खेला गया मैच शुरु होने से पहले राजस्थानी खेल की विदेशों को आयोजको ने जानकारी देने के बाद विदेशी खिलाड़ी तैयार हो गए और उनकी टीम का डटकर मुकाबला किया लेकिन मैच में उनको हार का मुंह देखना पड़ा और इस बार भी मेजबान विदेशी है ।
बंसी घाट पर आज शाम को अन्नकूट महोत्सब एवं महा आरती
पुष्कर सरोवर के मुख्य बंसी घाट पर आज शाम को अन्नकूट महोत्सव एंव महाआरती का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाकर सरोवर के घाटों का विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा इसके बाद दीपदान का आयोजन भी होगा बाद में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
वॉइस ऑफ पुष्कर आज
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में अजमेर और पुष्कर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल पर इस वर्ष भी वॉइस ऑफ पुष्कर का आयोजन किया जाएगा ई फ़ेक्टर इवेंट कंपनी वह पर्यटन विभाग की ओर से आज शाम को आयोजित कार्यक्रम में अजमेर वह पुष्कर के 10 गायक कलाकारों को मंच पर गायकी का जादू बिखेरने का मौका दिया जाएगा वॉइस ऑफ पुष्कर का फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा ।वॉइस ऑफ पुष्कर को लेकर पुष्कर वासियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। गत वर्ष भी मेले में वॉइस ऑफ पुष्कर का आयोजन किया गया था जिसमें पुष्कर अजमेर के कलाकारों ने शानदार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया था इस वर्ष भी जिला कलेक्टर ने अजमेर वह पुष्कर की प्रतिभा को के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया।