ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। दी आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र के सक्रिय सदस्य राजेश मुंजाल को आर्ट ऑफ लिविंग के राजस्थान स्टेट अपेक्स मेंबर बनाया गया है। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्नियूकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि मुंजाल की नियुक्ति आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर के निर्देशानुसार व्यक्ति विकास केन्द्र, बंगलौर द्वारा की गई है। उनके अलावा उदयपुर, कोटा और जयपुर से भी अपेक्स मेंबर्स बनाए गए हैं। राजस्थान की छह सदस्यीय अपेक्स का काम राज्य में आर्ट ऑफ लिविंग की गतिविधियों को और अधिक विस्तृत करने का होता है।
खैरीवाल ने बताया कि मुंजाल के अपेक्स मेंबर बनने की खुशी का इजहार आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र की ओर से मुंजाल का अभिनंदन कर किया गया। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल रिद्धि सिद्धि में आयोजित आनंदमयी उत्सव के दौरान उदयपुर के प्रसिद्ध सुमेरू गायक प्रवीण मेहता, बीकानेर केन्द्र के वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया और प्रशिक्षक राजकुमार भटनागर ने श्री मुंजाल को शॉल, स्मृति चिह्न और माला भेंट कर अभिनंदन किया। आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेंद्र सारस्वत के निर्देशन एवं संयोजन में आयोजित आनंदमयी उत्सव में बीकानेर केन्द्र के अत्यंत सक्रिय सदस्यों परताराम चौधरी, वेदप्रकाश बंसल, शैलजा बागड़ी, राजकुमार गहलोत, अजय खत्री, प्रकाश शर्मा, लोकेश चतुर्वेदी, सुमन अग्रवाल इत्यादि को संस्था के उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए माल्यार्पित कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
खैरीवाल के मुताबिक दो दिन चले इस आनंदमयी उत्सव के दौरान शक्ति क्रिया, महासत्संग, ज्ञान और ध्यान तथा मस्ती मनोरंजन के विविध आयामों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत के संयोजन में आयोजित अत्यंत महत्वपूर्ण नॉलेज सेशन में उपस्थित सदस्यों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान प्रवीण मेहता, उदयपुर द्वारा किया गया।