20nov-1

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। ‘स्वच्छता के लिए श्रम का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रानी बाजार स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय शकुंतला भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री पराग अभ्यंकर थे। नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा ने अध्यक्षता की। श्री पराग अभ्यंकर ने कहा कि समाज में समता एवं ममता युक्त वातावरण से ही विषमता को दूर किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है, इसलिए समाज में कचरा फैलाना वालों के बजाय सफाई करने वालों का सम्मान करना जरूरी है। श्री अंगद विश्नोई ने आगंतुकों का परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन महानगर सेवा प्रमुख श्री घीसूसिंह राजपुरोहित ने किया। महानगर सह सेवा प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान श्री जसवंत खत्री, जोधपुर के श्री श्याम मनोहर, पार्षद श्री उम्मेद सिंह, सह प्रांत प्रचारक श्री योगेन्द्र आदि मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान-कार्यक्रम के दौरान पूनम चंद, श्रीमती दुर्गा, इंद्रजीत, गोविंदराम, देवाराम, नत्थूराम, सन्नी भाटिया, श्रवणराम, राजूराम, बिल्ला देवी, भगवानदास, श्रीमती योजना, गणेश चंदेलिया, मल्लूराम चांवरिया, रामनिवास, श्रीमती मीनादेवी, चंद्रकांत, जंगदीश सोलंकी, सुनील जावा, प्रकाश, विष्णुकुमार, विनोद, शिवशंकर, मोहन पडि़हार, अजय जेतिया तथ अनुराग का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीकानेर विभाग के संघचालक श्री नरोत्तम व्यास एवं सेवा भारती के सांवर मोदी ने शॉल, श्रीफल एवं भारत माता का चित्र देकर स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान किया।