5nov om nank1
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। गुरुनानक देवजी का प्रकाशोत्सव शनिवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी के गुरुद्वारा नानकदेव में शबद, कीर्तन व लंगर के साथ मनाया गया। नानक देवजी के आदर्शों का स्मरण किया। प्रकाशोत्सव में विधायक सिद्धि कुमारी शामिल हुई उनका गुरुद्धारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सिंगार सिंह ने सरोपा भेंट कर सम्मान किया।

विधायक सिद्धि कुमारी ने लंगर प्रसाद में भी सेवाएं दी तथा संगत के लिए स्वयं “वाहे गुरु सतनाम” के संकीर्तन के साथ रोटियां बटी तथा उनको सेककर पुण्य हासिल किया। उन्होंने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरुद्वारे में मत्था टेकर प्रदेश की खुशहाली व विकास की प्रार्थना की। सिद्धि कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि गुरुनानक देवजी की वाणी व संदेश सर्वजनहिताय है। सबके लिए हितकारी गुरुनानकदेवजी की वाणी से प्रेरणा लेकर परोपकार कार्य करें।

You missed