श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी में शिवरात्रि महोत्सव दिनांक 13 फरवरी 2018 मंगलवार को स्वामी संवित् सोमगिरिजी के सानिध्य में मनाया जायेगा। महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 6.30 बजे शिव पूजन नित्य आरती से होगा। प्रात: 8.30 बजे शिवरात्रि व संकल्प-ग्रहण एवं विशेष शिव पूजन से होगा। इस अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया जायेगा तथा मन्दिर सुबह 5 बजे से रात्रि सम्पूर्ण रात्रि तक खुला रहेगा । शिवरात्रि के अवसर पर सायं 7 बजे से प्रात: 5 बजे तक चारों याम में शिव व शिव परिवार का षोडशोपचार पूजन, अभिषक, स्तोत्र, अर्चना, विशेषाध्र्य सहित शिवपूजन किया जायेगा महोत्सव के लिए मन्दिर एवं मन्दिर परिसर को झण्डियों एवं रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया जा रहा है।
मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी, साईकल स्कूटर स्टेण्ड एवं जूता स्टेण्ड की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। महिला एवं बच्चो के दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। सभी व्यवस्थाओ के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर कार्य विभाजन किया गया है जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। मेले में दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को मध्यनजर रखते हुए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा का पुख्ता बन्दोबस्त करने हेतु आग्रह किया जा रहा है।