बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से 25 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची फुटबाल टूर्नामेंट 7 से 11 फरवरी तक खेला जायेगा। जिसमें जिले सेहित राज्य की 12 टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी। संवाददाताओं को आयोजन की जानकारी देते हुए समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियों के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेगें। साथ ही प्रति मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
पुरोहित ने बताया कि प्रतिदिन दो बर्जुग फुटबाल खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया जायेगा। खिलाडिय़ोंं के रहने की व्यवस्था मोहता धर्मशाला में की गई है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को विजय कुमार ओझा की ओर से ट्राफी दी जायेगी। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक चायनाण पब्लिक सी सैक स्कूल व जीएस क्रियेशन है। पुरोहित ने बताया कि रजत जंयती वर्ष की एक स्मारिका का विमोचन भी समिति की ओर से किया जायेगा। प्रतियोगिता से ट्राफी का लोकार्पण किया गया।
जिसमें सुनील बांठिया,शिवाजी आहुजा,नवल कल्ला,दिलीप जोशी,विजय शंकर हर्ष,महेन्द्र व्यास,जितेन्द्र पुरोहित भी मौजूद रहे। ये टीमें करेगी भागीदारी-आयोजन अध्यक्ष शिवनारायण पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची क्लब के अलावा बीकानेर फुटबाल एकेडमी, एजी क्लब जयपुर, मारवाड़ क्लब जोधपुर, एनडब्लूआर, डीएफए नोहर, बांदीकुई फुटबाल क्लब, जिला फुटबाल संघ राजसमन्द, डीएफए डीडवाना, डीएफए अजमेर, कोटा फुटबाल रेजिमेन्ट अपना दमखम दिखायेगी।