Shri_Surya
ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। पौधरोपण, तुलसी पौधा वितरण, डांडिया का आयोजन के साथ 24 जनवरी को सूर्य सप्तमी धूमधाम से मनाई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि बुधवार 24 जनवरी को लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सूर्य मंदिर से सूर्य भगवान की सवारी निकाली जाएगी।

ratdan

भोजक ने बताया कि शाकद्वीपीय समाज के लोग इस शोभायात्रा का आयोजन करते हैं। यह रथयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से चूड़ी बाजार, बेदों का बाजार, आचार्यों का चौक, केशर देशर चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी।

ACEnew

संगठन के रजत शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में डांडिया, भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ यज्ञोपवित संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस दिन सूर्य भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करने से निरोग रहने का आशीष मिलता है।