उपहार में दी चॉकलेट- कॉमिक्स बुक
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। राजे करीब आधा घण्टे तक अलवर जिले के छोटे से गांव केसरोली के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच रहीं। उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके नाम पूछे। उनकी हॉबीज के बारे में पूछा। बच्चों ने तुतलाती जबान में अपने नाम बताए।
राजे ने भी इन बच्चों से उन्हीं की भाषा में संवाद किया और उन्हें प्यार से उपहार में चॉकलेट और शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स बुक ‘स्वच्छ भारत- एक स्वच्छता क्रांति’ भेंट की। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, खिलौनों आदि के बारे में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि नन्दघर योजना के तहत इस आंगनबाड़ी केन्द्र को सीएसआर के अन्तर्गत नीमराणा ग्रुप ऑफ होटल्स ने गोद लिया हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में शाला पूर्व शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं में सुधार हुआ है।