दस लोगों को एक महीने तक मिलेगा नि:शुल्क भोजन-नाश्ता : अविनाश जोशी

20jan2018 annapurna om1

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चैपड़ा और डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने शनिवार को अन्नपूर्णा योजना के तहत पांच नई वैन को नत्थूसर गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. जोशी ने कहा कि भोजन, मनुष्य की आधारभूत जरूरतों में से एक है। सरकार ने इस ओर ध्यान देते हुए जरूरतमंद को उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन और नाश्ता सस्ती दर पर उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। प्रत्येक व्यक्ति को दो वक्त का भोजन मिले। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, निगम इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वैन द्वारा नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करवाया जाता है, उनका प्रचार-प्रसार किया जाए। आवश्यकता के अनुसार और अधिक वैन बढ़ाए जाएं। महापौर नारायण चैपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की संवेदनशील पहल पर यह योजना प्रारम्भ की गई। अब तक पांच वैन के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा था। अब पांच और नई वैन प्राप्त हो गई हैं। इन वाहनों द्वारा पांच रुपये में नाश्ता तथा आठ रुपये में दोपहर एवं शाम का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

20jan2018annapurna om1

डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से भोजन, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से इलाज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार जन-जन के कल्याण के प्रति संकल्पबद्ध है। इससे पहले अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी वाहनों का पूजन किया तथा प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जाने वाले मैन्यू की जानकारी ली। इस अवसर पर कन्हैयालाल जोशी, गोकुल जोशी, पार्षद नरेश जोशी, रामचंद्र सोनी, कृष्णा कंवर, दुलीचंद सेवग, भंवर उपाध्याय, लक्ष्मण महाराज, राजा सेवग, पाबूदान सिंह राठौड़, विजय उपाध्याय, बल्ली व्यास, तेजाराम राव, लक्ष्मण मोदी, वेद व्यास, चोरूलाल सुथार,, दाऊलाल हर्ष, स्वच्छता अधिकारी मक्खन आचार्य, अशोक व्यास आदि मौजूद थे।

TNweb

कार्यक्रम के दौरान श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने नत्थूसर गेट पर रहने वाली अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से एक महीने तक दस लोगों को संस्था की ओर से नि:शुल्क नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। जोशी ने कहा कि पार्षद सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रतिदिन दस लोगों को नाश्ते व भोजन के कूपन दिए जाएंगे। आवश्यकता के अनुसार समयावधि को बढ़ाया जाएगा।
इन स्थानों पर रहेंगी वैन
निगम द्वारा सभी दस वाहनों के समय व स्थान का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार पहले वाहन द्वारा कोटगेट पर नाश्ता, पीबीएम अस्पताल के गेट नंबर 3 के आगे दोपहर तथा रात का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। दूसरे वाहन से पीबीएम चाइल्ड हॉस्पिटल के पास नाश्ता व भोजन, तीसरे वाहन से पूगल रोड बस स्टैण्ड के पास, चौथे वाहन से रेलवे स्टेशन के पास, पांचवें वाहन से जूनागढ़ बस स्टेण्ड के पास नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

ACEnew
वहीं नए प्राप्त हुए पांच वाहनों में पहला शिवबाड़ी चैराहे पर नाश्ता तथा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में दोपहर व शाम का भोजन उपलब्ध करवाएगा। दूसरा वाहन नत्थूसर गेट, तीसरा गोगागेट सर्किल तथा चैथा सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास भोजन व नाश्ता उपलब्ध करवाएगा। वहीं पांचवा वाहन पूगल रोड स्थित फल मार्केट में नाश्ता तथ कोठारी हॉस्पिटल के पास दोपहर व शाम का भोजन उपलब्ध करवाएगा।

You missed