13jan2018 om
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। उड़ान अध्यक्ष लायन डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया मधुमेह जागरूकता के लिए पवनपुरी स्थित आयु मंत्रा एडवांस्ड साइंटिफिक आयुर्वेदिक एंड पंचकर्मा सेंटर पर निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया । कैंप में लायन डॉ. प्रीति गुप्ता आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं डॉ. चन्द्रशेखर थानवी सॅटॅलाइट हॉस्पिटल द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए उपयुक्त भोजन व वयायाम की उपयोगिता बताई साथ ही कारण एवं निवारण के बारे में भी उपस्थित रोगियों को जानकारी दी।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

मीडिया प्रभारी रेनु जोशी ने बताया गोयल लैब्स के ड़ा वी पी गोयल द्वारा 97 रोगियों की नि:शुल्क जांच की व वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य प्रीति गुप्ता द्वारा उक्त रोगियों को परामर्श व नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया ।ड़ा गुरजीत, ज्योति सुखानी, आशा पारीक, सुमन अग्रवाल ने सहयोग किया कम्पाउन्डऱ श्रेयकवर माणकचंद, सोफिया, गोलुराम व बबली व टेक्निशियन ने सेवाएँ दी।