बाड़मेर। राष्ट्रीय कवि संगम दिल्ली जिला शाखा बाड़मेर एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान जिला शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मातृभाषा के संवर्द्धन एवं उन्नयन को लेकर हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान का आगाज महावीर स्थित वांकल माता मन्दिर से हुआ । अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राष्ट्रभाषा एवं हमारी अपनी मातृभाषा के प्रति जन-जन में लगाव व प्रेम बढ़ाने तथा हिन्दी भाषा के उन्नयन व संवर्द्धन के क्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान जिला शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष डॉ. गोरधनसिंह सोढ़ा ‘जहरीलाÓ के मुख्य आतिथ्य में हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई । अमन ने बताया कि हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान एक बार 14 सितम्बर हिन्दी दिवस तक सतत जारी रहेगा ।
जिसमें हम हजारों बालक-बालिकाओं व किशोर-किशोरियों तक पहुंच कर उन्हें में हिन्दी में हस्ताक्षर के लिए आग्रह करेंगें और हिन्दी के प्रति प्रेरित करेंगें । डॉ. गोरधनसिंह सोढ़ा ‘जहरीलाÓ ने कहा कि पश्चिमी की हवा में हम दिनों हमारे मूल संस्कारों को भूलते जा रहे है । जिसके चलते मातृभाषा हिन्दी के चलन, उपयोग व प्रयोग पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है । ऐसे में आने वाली भावी पीढ़ी में मातृभाषा हिन्दी के प्रति रूचि बड़ाना बहुत ही जरूरी है । ऐसे में यह हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान एक मील का पत्थर साबित होगी। हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान आगाज पर बुधवार को वांकल मन्दिर परिसर में सौ अधिक बालक-बालिकाओं ने हिन्दी में हस्ताक्षर किये और भविष्य में हिन्दी में ही हस्ताक्षर करने की शपथ ली । इस दौरान राहुल बोहरा, राजू जैन, सवाईसिंह, संध्या बोहरा सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।(PB)