बीकानेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बीकानेर के सार्दुलगंज सेवा केन्द्र पर मुख्यालय माउण्ट आबू से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. उषा दीदी जी का व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द के शिकागो की विश्व धर्म संसद में दिये गये ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर शिकागो में दिनांक 7 से 9 सितम्बर को आयोजित किये गये विश्व हिन्दु सम्मेलन में उन्हें हिन्दु ऑर्गनाइजेशन, टैम्पल्स एण्ड एसोशिएसन फॉरम सत्र के चेयरपर्सन के रूप में आमन्त्रित किया गया ।
शिकागो सभा में अपने सम्बोधन का अनुभव बांटते हुए बताया कि हिन्दु धर्म एक धर्म ना होकर एक संस्कृति है तथा गीता में भगवान द्वारा सत्धर्म की स्थापना के वायदे अनुसार सत्धर्म की स्थापना का कार्य वर्तमान समय में साकार रूप ले रहा है और शीघ्र ही भारत पुन: विश्व गुरू के सिंहासन पर विराजमान होगा । इसके लिये हमें स्वधर्म में स्थित होकर हमें अपनी आन्तरिक शक्तियों को जागृत करना होगा जिससे कि हम परमात्म प्यार द्वारा असीम सुख, शान्ति, आनन्द का खजाना प्राप्त कर सकते हैं ।
बीकानेर सम्भाग की संचालिका बी.के. कमल बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा देश विदेश के सेवाकेन्द्रों के माध्यम से सनातन धर्म की संस्कृति को प्रचारित किया जा रहा है जिससे सर्व धर्मों के लोग अपनाने के लिये प्रेरित हुए हैं । इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बीकाजी गु्रप की श्रीमती सुशीला बहन ने बी.के. उषा बहन का स्वागत किया । बीकानेर के स्वच्छता अभियान के प्रेरक श्री मोहरसिंह यादव ने बताया कि जिस प्रकार भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान के लिये दादी जानकी जी को ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया गया है, उसी प्रकार बीकानेर सम्भाग के ब्राण्ड एम्बेस्डर के रूप में बी.के. कमल बहन जी को नामित किया गया है । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता गोयल ने किया ।(PB)