बीकानेर । जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, गंगाशहर द्वारा रंगों के त्योंहार होली के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन के नजदीक स्थित रामपुरिया विद्या निकेतन स्कूल के खुले प्रांगण में बहुत ही भव्य एवं नयनाभिराम वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात मधुर गायक राजेंद्र बोथरा के मंगलाचरण से हुई। संगीत भारती के सदस्यों ने श्री मुरारीजी शर्मा के निर्देशन में सरस्वती वंदना को बेहद सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। सभा के सहमंत्री धर्मेन्द्र डाकलिया ने पारस्परिक प्रेम, स्नेह एवं सामंजस्य की भावना की द्रष्टि से आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सभा अध्यक्ष श्री शुभकरणजी सामसुखा ने स्वागत भाषण दिया।
स्थानीय ज्ञानशाला के छोटे छोटे बच्चों ने बेहद शानदार प्रस्तुति देते हुए बाल पीढ़ी को संस्कारित करने की आवश्यकता को सामने रखा। गंगाशहर कन्या मंडल की सदस्याओं ने भारतीय फ़िल्मी इतिहास के सन 1950 से आज तक यानि 2016 के हर दशक के बेहतरीन गानों को पैरोडी के रूप में प्रस्तुत कर सभी जनों को ओम अर्हम – ओम अर्हम करने पर मजबूर कर दिया। बीकानेर की मशहूर नृत्यांगना मानसी पंवार ने एकल नृत्य के माध्यम से उपस्थित सेकडों लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। एकल एवं संयुक्त प्रस्तुति में प्रिया पारख, मनीष बाफना, मनोज सेठिया, देवेंद्र डागा, रोशन बाफना, चैनी सेठिया, आयुषी भूरा आदि ने कविता, गीत, गायन एवं नृत्य के माध्यम से अच्छी दाद बटोरी।
बम्बई से समागत कलाकार शांतनु ने एक बेटी की भावना को बेहद सुन्दर गीत के रूप में प्रस्तुत किया, बीकानेर की प्रतिष्ठित अदाकारा मन्दाकिनी जोशी ने भी बहुत मार्मिक और भावप्रधान प्रस्तुतियों से सभी को प्रसन्न कर दिया।
इस आयोजन के संयोजक श्री हंसराज जी डागा ने समाज को एक सूत्रता के धागे में पिरोने के लिए किये जा रहे प्रयासों के सन्दर्भ में अपने विचार रखे, सभा के मंत्री किशन बैद ने सभा की गति प्रगति के बारे में समाज के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की, इस अवसर पर तेरापंथी सभा द्वारा श्री पुखराजजी चोपड़ा, महावीर रांका, आशकरण बोथरा का हाल ही में उनके विभिन्न क्षेत्रों में चयन और उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि महापौर नारायण जी चोपड़ा का भी शाल पहनाकर सम्मान किया गया। गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस पुरे आयोजन में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद् , कन्या मंडल और किशोर मंडल के सदस्यों का व्यवस्था पक्ष को सुचारू बनाये रखने में भरपूर सहयोग मिला, सम्पूर्ण कार्यक्रम का दो चरणों में आयोजित संचालन धर्मेन्द्र डाकलिया एवं हंसराज जी डागा ने किया।
फागणियां फुटबॉल मैच खेले देवता, नेता, अभिनेता, अभिनेत्रियां तथा खिलाड़ीं
धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 14 वें फागणियां फुटबॉल मैच में देवी-देवता, नेताओं, फिल्म जगत के कलाकारों खिलाड़ियों तथा अनेकानेक लोगों ने भाग लेकर बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया तथा बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।
इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनकर महिलाओं की टीम थी वहीं दूसरी ओर स्वांग बने पुरूषो की टीम थी इस मैच में पुष्पक विमान से माँ दुर्गा, भगवान शिव, हनुमान जी, आदि देवता पधारे वहीं विजय माल्या चार्टड प्लेन से अपनी पांच हिरोईनों के साथ मैदान में आये जहां मैच में ताबड़तोड़ गोल दागे गये वहीं नृत्य की धूम रही। जहां विजय माल्या अपनी हीरोईनों के साथ मैच में डांस कर रहें थे वहीं छोटी बच्ची सन्नी लियोनी के रूप में आकर्षित कर रही थी। रामदेव बाबा दो बार मैच करने के प्रयास में गिर पड़े वहीं शिव जी ने तटस्थ भाव से दोनो टीमों को आर्शीवाद दिया। विजय माल्या ने अतिथि डॉ. गिरीराज मीना के सामने आत्म समपर्ण कर 7 हजार करोड़ रूपये जमा कराने का वाद किया वहंीं अतिथियों को खुले आम अगूठियां भेट की। वसुन्धरा ने जमकर मैच में पसीना बहाया तथा दो गोल किये, वहीं हनुमान जी गदा से गोल करते हुए नजर आये।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज महिलाओं की टीम ने पुरूषों की टीम को 4-2 से पराजित किया। वसुन्धरा राजे ने दो गोल किये,
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि – डॉ. बी.डी. कल्ला, डॉ. गिरीराज मीणा, भवानीशंकर आचार्य, सत्य प्रकाश आचार्य, दरजाराम, अशोक आचार्य थे।
डॉ. गिरीराज मीणा ने बताया कि बीकानेर की होली पूरे बीकानेर में प्रसिद्ध हैं तथा फांगणियां फुटबॉल के द्वारा बीकानेर के लोगांे की मस्ती को देखा जा सकता है।
अतिथियेां का स्वागत सीताराम कच्छावा, श्री रतन तम्बोली, दुर्गाशंकर आचार्य, नरेश आचार्य, गिरीराज पुरोहित तथा अनिल आचार्य ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आंखो देखा हाल (रनिंग कमेन्ट्री) ज्योति प्रकाश रंगा एवं कपिल हर्ष द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संघरक्षक -रामकिशन आचार्य ने अंत में बीकानेर की जनता तथा प्रेस को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम ने निम्न संवाग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया-
क्रस. खिलाड़ी का नाम स्वांग क्रस. खिलाड़ी का नाम स्वांग
1. कन्हैयालाल रंगा रेफरी 18 मंयक जोशी जयसुरिया
2. सीताराम कच्छावा विजय माल्या 19 लालू ओझा ऐश्वरिया
3. शिवरतन रंगा दुर्गामाता 20 रमेश अग्रवाल प्रियंका
4. इन्द्र जोशी मारवाड़ी 21 योगेश मोदी सरदार
5. राम कुमार रंगा वसुन्धरा 22 जय गोपाल मारवाड़ी सेठ
6. गोपाल हर्ष महादेव 23 राजेश केजरीवाल
7. रामेश्वर मारू बाहूबली 24. रविदत्त नरेन्द्र मोदी
8. अजय गहलोत कैटरीना कैफ 25 ऋषभ एम.एस. धोनी
9. गणेश श्रीमाली श्रदा कपूर 26. सत्यनारायण भूत
10. राहुल सांखला दीपिका पादुकोण 27. श्याम देव कमांडों
11. शिव कुमार रंगा नृसिंह अवतार 28. नरेश कर्नल
12. कैलाश ओझा विराट कोहली 29. राजपाल लेडी मलिंगा
13. रजनीश मारू हरबजन सिंह 30. कन्हैयालाल सेवग शंख वाधक
14. गोपाल जोशी सायना 31 अशोक सोनी सलमान खान
15. योगेन्द्र पुरोहित मंिलंगा 32 हर्षवर्धन सन्नी लियोनी
16. भीम बिस्सा दुल्हा 33 हेमसा पंवार राजस्थानी महिला
17. ललजी चूरू करिश्मा