7dec-pipe line leekage

जलदाय विभाग : पाइप लाइन सही करवाने के लिए बजट नहीं

बीकानेर। पाइप लाइन में लीकेज के कारण नत्थूसर गेट के अन्दर तीन मकानों में दरारें आई व एक मकान दो फीट जमीन में धंस गया है। शहर के नत्थसूर गेट क्षेत्र स्थित लाला बिस्सा की गली में स्थित मकानों में पाइप लाइन लीकेज के कारण तीन मकानों में गहरी दरारें आई है। वहीं पानी के अधिक रिसाव के कारण एक मकान जमीन में धंसने के कारण खाली करवाया गया है। जिससे आसपास के क्षेत्र में दशहत का माहौल हो गया है। जानकारी में रहे कि नत्थूसर क्षेत्र स्थित लाला बिस्सा की गली में स्थित पं. श्याम सुंदर व्यास, शिवराज छंगाणी व गिरिराज व्यास के मकान में पाइप लाइन में लीकेज के कारण दरारें आई है वहीं श्याम सुंदर व्यास का मकान जमीन में धंसने के कारण उसे खाली करवाया गया है।
मकान मालिक पं. श्यामसुन्दर व्यास का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत चल रही थी। इसको लेकर पूर्व में जलदाय विभाग अधिकारियों को सूचित करने पर एकबारगी अस्थाई से कार्य कर लीकेज को दुरुस्त किया गया और कहा गया कि बजट आने पर पूरा का किया जाएगा लेकिन अंदर-ही-अंदर फिर से रिसाव होने के कारण शाम को मकान के आगे का थोड़ा हिस्सा धंसने के कारण आनन-फानन में मकान को खाली करवाया गया। जलदाय विभाग सहायक अभियंता नौशाद अहमद का कहना है कि लीकेज की शिकायत पर विभाग की ओर से दुरुस्तीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।