पुष्कर(अनिल सर)अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में हालांकि जिला प्रशासन के आला अधिकारी की अभी तक नींद नहीं खुली है और नहीं उन्होंने अभी तक पुष्कर मेले की व्यवस्था का जायजा लेना और बैठक लेना मुनासिब समझा तो वहीं दूसरी तरफ इस बार पहली बार पुलिस प्रशासन ने पुष्कर मेले में दिलचस्पी दिखाते हुए और पुष्कर मेले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दीपावली पूर्व से पुष्कर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए दिए थे इस बार आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने तीन दिन में दूसरी बार पुष्कर आकर पुष्कर जोर जोर से अपने पुष्कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने इस दौरान बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर से बातचीत करते हुए कहा कि पुष्कर मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कोई कमी नहीं रखी जाएगी तथा पुष्कर मेला शांतिपूर्वक और अच्छा भरा जाएगा इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए तथा इस बार पुलिस प्रशासन कुछ अलग हटकर पुष्कर मेले में व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है जिसके चलते मेलार्थियों ओर स्थानीय लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हो जिसकी हम तैयारियां कर रहे हैं वहीं इस दौरान ब्रह्म घाट पर पुरोहितों ने मेले के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया आईजी ने तुरन्त सीआई नरेश शर्मा और दीवान देवकरण सहित साथ में चल रहे पुलिसकर्मियों को समस्या को बता कर तुरंत प्रभाव से मेले में इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए इसके बाद आईजी ने पैदल ही मंदिर से सरोवर तक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 2 दिन बाद और निरीक्षण किया जाएगा तथा लोगों से आवश्यक सुझाव मांगे जाएंगे ।निरीक्षण के दौरान सीआई नरेश शर्मा सहित पुष्कर पुलिस जाब्ता भी था।
पुष्कर मेले की रौनक शुरू, सुने धोरे हुए आबाद
तीर्थनगरी पुष्कर में अंतरास्ट्रीय कार्तिक मेले की रौनक अब धीरे धीरे बढऩे लगी है ।अब तक सुने रहने वाले धोरो में रौनक बढऩे लगी है ।उट, गौ वंश,अश्व वंश सहित अन्य जानवरों की आवक तेज हो गयी है ।पशु पालन विभाग के अधिकारी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब तक लगभग 250 ऊंट सहित घोड़े आ चुके है । जिला प्रशासन,नगर पालिका,पशुपालन विभाग,जलदाय विभाग,डिस्कोम ,पर्यटन सहित सभी विभागों की और से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।हालांकि आचार संहिता के चलते इस मेले में कई तरह से तैयारियों पर असर पड़ रहा है ।पशुओं के सजाने ,संवारने के लिए भी दुकानें लग चुकी है ।सर्कस और झूले भी मेले की रौनक बढ़ाने लगे है ।
अव्यवस्थाओ का साया हाल ही में मास्टर प्लान के तहत कुछ जमीनों को मेला क्षेत्र से बाहर करने से पशुओं को खड़ा रहने के लिए जगह नही मिल रही । अश्व वंश में ग्लेंडर की जांच की अनिवार्यता औरमेला स्टेडियम के पीछे सफाई नही होने से आवक कम है ।
अन्नकूट महोत्सव की धूमधार्मिक मान्यताओं के अनुसार पवित्र कार्तिक माह में दीपावली के बाद आज से अलग अलग मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव की धूम शुरू हो गयी ।आज कस्बे के प्राचीन वराह मंदिर,चारभुजा मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान के अन्नकूट प्रसाद को भोग लगाया जाएगा । श्रदालुओ की आवक तेज पुष्कर के धार्मिक मेले की रौनक भी नजर आने लगी ।अल सुबह से ही मंदिरों और घाटो सहित बाजारों में श्रदालुओ को चहल पहल दिखाई देने लगी ।देशी विदेशी पर्यटकों की आवक भी तेज हो गयी ।
भव्य कलश यात्रा के साथ आज से श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ
पुष्कर नातन पंचाग के सबसे पावन कार्तिक माह में धार्मिक नागरी पुष्कर में भोमिया परिवार(लाला इंटरनेशनल और जिम्मी इंटरनेशनल) की और से श्रीमद भागवत कथा का आज से आयोजन करवाया जा रहा है । गोपाल भोमिया और रामावतार भोमिया ने बताया कि आयोजन उनके पिता स्वर्गीय मदनलाल भोमिया और माता कमला देवी भोमिया की स्मृति में किया जा रहा है ।लाला इंटरनेशनल के सीएमडी कांतिकुमार उर्फ लाला ओर संजय ने बताया कि
आज राम धाम से उनके नवनिर्मित आवास कृष्णा निवास तक भव्य शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा ।शोभायात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए ।पुष्कर सरोवर से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा वापस कथास्थल पहुंची। माँ सरस्वती की कृपा से अल्पायु में ही पुष्कर सहित पूरे देश मे अपनी वाणी से लोगो को भागवत रूपी गंगा में स्नान कराने वाले नेमिषारण्य तीर्थ के बालशुक आशुतोष शास्त्री व्यासपीठ से भक्ति की सरिता बहाएंगे । छोटी सी उम्र में उनकी पुष्कर में 11वी और पूरे देश मे 45 वी कथा है । भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा से श्री पुष्कर राज के आशीर्वाद से विश्व भर में ख्याति प्राप्त लाला इंटरनेशनल के सीएमडी कांति कुमार (लाला )ओर संजय अपने दादा और परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने नव ग्रह प्रवेश के साथ भागवत कथा का आयोजन करवा कर भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं लाला संजय सदैव सेवाभावी रहे एवं सामाजिक कार्य में भी अग्रणी रहे हैं वे प्रतिवर्ष कार्तिक माह में साधु-संतों के सेवार्थ अनेक कार्य करते हैं और इस बार भी पवित्र कार्तिक मास में इस प्रकार की कथा का आयोजन करवा कर सभी को पुण्य में भागीदार बना रहे हैं और सभी से अनुरोध हैं किस कथा में आकर धर्म पुण्य लाभ ले । 16 नवम्बर को कथा का समापन महा प्रसादी के साथ होगा जिसके अंतर्गत संपूर्ण पुष्कर के लिए ब्रह्म भोज का आयोजन होगा।
रोडवेज और कार की भिड़ंत, लगा जाम कार हुई क्षतिग्रस्त
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज तिलोरा रोड पर बांसेली तिराहे पर दोपहर को एक रोडवेज बस और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के आमने सामने भिड़ंत हो जाने से जाम लग गया तथा स्विफ्ट डिजायर में बैठे दो व्यक्तियों को मामूली चोट आई हालांकि टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बिल्कुल आगे से पिचक गई टक्कर लगने के बाद भारी जाम लग गया मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जाम को खुलवाया हालांकि किसी को इस हादसे में ज्यादा चोट नहीं आई।
तीर्थ नगरी में अन्नकूट महोत्सव की धूम
तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव की जगह जगह जमकर धूम मच रखी है तथा भगवान के मंदिरों में अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है तो वहीं भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है इसी के अंतर्गत कल पाराशर रामायण मंडल के तत्वाधान में और पुराने रंगजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा पुष्कर में विभिन्न मंदिरों में इन दिनों जगह-जगह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
झोपड़ी में लगी आग घरेलू सामान जलकर हुआ राख
तीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री माता के नीचे मुकेश पुत्र राजू नायक की झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान सहित एक हजार से चौदह सौ रूपये जल गए मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के सफाई निरीक्षक फतेह सिंह गौड़ दमकल गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।(PB)