बीकानेर। ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर में 15 अगस्त 2019 को 73 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के पी.जी. डिप्लोमा इन लिगल एण्ड फोरेसिंक साईंस के इन्चार्ज एवं राजस्थान फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो के पूर्व निदेषक डॉ. इकबाल अहमद उस्ता द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व व हर्ष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है। आज सही अर्थों में कषमीर से कन्या कुमारी तक भारत एक हुआ है और हमें इस एकता को बनाये रखना है।
व्याख्याता डॉ. सन्तोष बिश्नोई ने कहा कि समाज को सुधारने में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र पिछड़े वर्ग के सदस्यों का समुचित मार्गदर्षन करके समाज सेवा कर सकते हैं। यह छात्रों का नैतिक दायित्व भी है।
व्याख्याता डॉ. योगेष कुमार पुरोहित ने आजादी के 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों हार्दिक शुभकामनासे देते हुये कहा कि आज हमारे राजनेता आपसी विद्वेष के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। देष के हित के लिए अपने सिरों की कुर्बानी देने वाले सैनिको पर भी राजनीति की जा रही है।
व्याख्याता डॉ. दुर्गा चौधरी ने कहा कि समाज में व्याप्त भूखमरी, भ्रष्टाचार, जमाखोरी, गरीबी, कालाधन को मिटाया नही जा सका है और जन-जाग्रति तथा जन सहयोग के बिना इन बुराईयों पर विजय प्राप्त नही की जा सकती और जन-जाग्रति हेतु विधि के विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग वांछनीय है।
व्याख्याता श्री राकेष बिष्नोई ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्हे अपना कार्य लगन मेहनत से करना चाहिए। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।
अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में व्याख्याता डॉ. इकबाल अहमद उस्ता ने कहा कि आज देष नई उंचाईयों व नई दिषा कि ओर बढ़ रहा है और इसे फलीभूत करने के लिए हम सभी को कोई भी ऐसा कार्य नही करना है जिससे देष की आन्तरिक शान्ति व्यवस्था भंग हो।
पुस्तकालयाध्यक्ष श्री रतनलाल ने इस अवसर पर भारतीय संविधान में निहित आदर्षों व अधिकारों के प्रति सचेत रहने की अपील सभी छात्रों से की।
इस अवसर पर प्राचार्य के पुत्र व बी.बी.एस के छात्र देवदत्त ने देष भक्ति गीत ”जय-जय भारत महान” की प्रस्तुति देकर सभी में देष भक्ति का जोष भरा।
इस अवसर पर एन.एस.एस. ईकाई की ओर से चलाऐ जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया एन.एस.एस. के युवा स्वयं सेवकों मन्जू बिष्नोई, मयूर घई, मोहम्मद यासिर, शैलेन्द्र सिंह, लाक्पा दोर्जे तांमग, प्रेम स्वामी, राघव पंचारिया, राजेन्द्र बिष्नोई ने पर्यावरण सुधार हेतु एक-एक पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा करने जिम्मा उठाया।