बीकानेर। आचार्य तुलसी की 22वीं पुण्यतिथि के आयोजनों को लेकर जोर-शोर से तैयारियां प्रारम्भ हो गयी है। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, महापौर नारायण चौपड़ा, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, कल्याण परिषद संयोजक विनोद बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, महामंत्री नीलम सेठिया, कोषाध्यक्ष सरिता डागा, कार्यकारिणी सदस्या सुधा भूरा सम्मानित अतिथि होंगे। जतन संचेती ने बताया कि तेरापंथ किशोर मंडल, गंगाशहर के संयोजक कौशल मालू, सहसंयोजक ऋ षभ लालाणी, पूर्व संयोजक धनपत भंसाली, जिनेश बैद, मनीष सेठिया का शक्तिपीठ परिसर को सुसज्जित करने, प्रतिवेदन तैयार करने व प्रदर्शनी की तैयारियां कर रहे है। प्रज्ञा नौलखा व ऐश्वर्या बोथरा के नेतृत्व में कन्या मण्डल, किशोर मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों ने नैतिकता का शक्तिपीठ पहुंच कार्यक्रम के लिए रिहर्सल किया।


आचार्य तुलसी की 22वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बाल उद्यान में विभिन्न झूलों का उद्घाटन सरिता चौपड़ा, प्रेम नौलखा एवं सुधा भूरा के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी बसन्त नौलखा ने कहा कि नैतिकता का शक्तिपीठ परिसर में सम्पूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण योजना के तहत बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं, जिससे परिवार के साथ आने वाले श्रद्धालुगण निश्चितता के साथ सामायिक, ध्यान व साधना कर सके। नौलखा ने कहा कि नैतिकता का शक्तिपीठ पर पर्यटकों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उसको मध्य नजर रखते हुए हमारे ट्रस्ट मण्डल के निर्णय को इस पुण्यतिथि पर क्रियान्वित करने की खुशी है। डालचन्द भूरा, नारायण चन्द गुलगुलिया सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे। ट्रस्टी विनोद बाफना एवं आसकरण बोथरा ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं आचार्य तुलसी कैन्सर रिसर्च सेन्टर के निदेशक को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित करके स्वीकृति प्राप्त की।