राज जाँगिड है मुख्य नायक , पहले भी मिल चूके कई अवार्ड

नोखा । राजस्थान के जाने माने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं निर्माता राज जाँगिड की वर्ष 17/ 18 की सुपरहिट राजस्थानी फिल्म माँ को फिर से आयोजित हो रहे  बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में ऑइकोनिक फिल्म अवार्ड समारोह में शामिल किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया के तीसरे और एशिया के नम्बर 1 सिनेमाहाॅल राजमन्दिर में पहली बार राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पदम् ग्रुप ऑफ कम्पनिज व शंकर कुलरिया प्रजेन्टस् श्री विश्वकर्मा इन्टरनेमेन्ट के बैनर तले नेमीचन्द शर्मा व सुमेरमल सुथार के द्वारा निर्मित व गोपालकृष्ण योगेश के निर्देशन में राज जाँगिड व भानी सिंह द्वारा अभिनीत राजस्थानी फिल्म माँ रोजाना 4 शो में 2 सप्ताह चलकर रिकॉर्ड बनाने वाली राजस्थान की सबसे चर्चित रहीं फिल्म माँ को शामिल किया है ।

गौरतलब है की पिछलीबार हुए अवार्ड समारोह में भी माँ फिल्म के लिए बैस्ट हीरो राज जाँगिड व बैस्ट परफोर्मेंस हीरोईन भानी सिंह तथा सह कलाकार के लिए क्षितिज कुमार सहित कई अन्य अवार्ड जैसे बैस्ट गीतकार बैस्ट संगीतकार का अवार्ड भी प्राप्त कर चूकी है । भीलवाड़ा के राज जाँगिड कई दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चूके है । ऑइकॉनिक अवार्ड में राज जाँगिड की कैसरिया बालम , सुपातर बेटी , ताण्डव , राजू राठोड़, भोमली , पगड़ी आदि फिल्में भी शामिल है जिनमें राज जाँगिड किसी में मुख्य नायक किसी में मुख्य खलनायक तो किसी में सहायक किरदार निभाए है ।(PB)