बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी एवं श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा योग गुरु पन्नालाल पुरोहित ‘आदमीÓ के सान्निध्य में स्थानीय लाली माई पार्क में चल रहे तीस दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर में लगभग 150 लोग नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं। आयोजन से जुड़े उदय व्यास ने बताया कि योग शिविर के प्रति आमजन में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है तथा योगसाधकों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।
शिविर में शनिवार को योग गुरु भवनेश पुरोहित, डॉ मोना सरदार डूडी और यशोवर्धिनी पुरोहित द्वारा सर्वाइकल, साइटिका, हार्मोनल डिसऑर्डर एवं पेट संबंधित विभिन्न बिमारियों को विभिन्न आसनों के माध्यम से दूर करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग साधकों को श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी की ओर से नि:शुल्क छाछ, लस्सी के अलावा करेले, लोकी तथा ग्वारपाठे का ज्यूस एवं अंकुरित अनाज का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राधा किसन किराडू, किशन किराड़ू तथा सुनीलम् सहप्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।