बीकानेर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज नोटबन्दी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के संयुक्त अध्यक्षता में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
विरोध प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि नोटबंदी के 2 वर्ष बीतने के बाद भी हालात बद से बदतर हो गए है महंगाई घटने की बजाय बढ़ी और युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया नए रोजगार मीले ही नही बल्कि 50 लाख से अधिक युवाओं के रोजगार खत्म हो गए। डॉ कल्ला ने कहा कि आज भी उनको नोटबन्दी के बाद तुरंत जो हालात पैदा हुए उनके सोचने से ही घबराहट होती है कई शादियां टूट गयी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो को भारी परेशानी हुई बड़े लोगो को कुछ परेशान नही होना पड़ा7डॉ कल्ला ने कहा कि सरकार का दावा था कि इस से भ्रस्टाचार घटेगा लेकिन यह बढ़ा महंगाई घटने की बजाय बढ़ी डॉ कल्ला ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि सरकार का निर्णय सही नही था।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि नोटबन्दी के कारण देश की विकास दर घटी और लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया यशपाल गहलोत ने कहा कि नोटबन्दी केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा गलत फैसला था भारत वर्ष में सेकड़ो गरीब लोगो की लाइन में मौत हो गयी देश के सामने वित्त का संकट खड़ा हो गया लोग अपने ही पैसा पाने के लिए विवश नजर आए कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है कि नोटबन्दी सरकार का अदूरदर्शी सोच का निर्णय है।
विरोध प्रदर्शन में पीसीसी सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, राजकुमार किराडू,पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी,मकसूद अहमद ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा,आंनद सिंह सोढ़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजिद खोखर, श्रीलाल व्यास, मोह्माद हारून राठौड़,उपाध्यक्ष अयूबअली सोढ़ा महासचिव विक्की चड्ढा,ललित तेजस्वी,चंद्रप्रकाश गहलोत,पार्षद यूनिस अली, पेंसशन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक किशनलाल इनखिया, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नाशिर सहजाद तंवर,आईटी सेल प्रदेश सदस्य चित्रेश गहलोत,यूथ अध्यक्ष धनपत चायल,अरुण व्यास, अता हुसैन कादरी,एसीअध्य्क्ष भवरलाल हटिला,एसटी अध्य्क्ष गोवर्धन मीना,कामगार अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी, खेलकुद प्रकोष्ठ अध्यक्ष महबूब रंगरेज, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अबासी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत कौर,राजू देवी व्यास, आशा देवी स्वामी,संतोष देवी, मुमताज़ बानो, प्रेमलता राठौड़, मुमताज़ शेख, मंजू देवी गोस्वामी,पार्वती देवी गोसाई,शहर काँग्रेस सचिव राजेश आचार्य, मनोज चौधरी,हाजी खा, अब्दुल रहमान लोदरा,अहमद अली भाटी, मोह्माद सरीफ समेजा, देवेंद्र बिस्सा,मनोज किराडू, पाबूराम नायक,मैक्स नायक, हंसराज विश्नोई,शाहरुख खान, एडवोकेट मोह्माद असलम,एनुल अहमद,इस्माइल खिलजी,ताहिर हसन कादरी,डॉ मिर्जा हैदर बेग, अविनाश राठौड़,अकबर अली, जयकिशन गहलोत प्रवक्ता नितिन वत्सस सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे।(PB)