राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

बीकानेर / OmExpress News स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। सहकारिता मंत्री ने परेड की सलामी ली तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। Independence Day Celebration Bikaner

परेड का नेतृत्व सीआई धरम पूनिया ने किया। इसमें आरएसी की तीसरी और दसवीं, राजस्थान पुलिस की पुलिस और महिला, एनसीसी की 7 राज और एमएस कॉलेज, अरबन होम गार्ड, स्पेशल पुलिस कैडेट, गाइड, सोफिया तथा बीबीएस स्कूल सहित कुल 11 टुकड़ियों ने भाग लिया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने किया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवरलाल हर्ष और स्व. श्री नानकसिंह की धर्मपत्नियों का सम्मान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं और सर्वाधिक स्टेट जीएसटी जमा करवाने वाले तीन व्यवसायियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्लाटून का पुरस्कार राजस्थान पुलिस की पुरूष टुकड़ी को दिया गया। Independence Day Celebration Bikaner

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का नागरिक होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

कार्यक्रम के दौरान 11 विद्यालयों के 480 विद्यार्थियों ने व्यायाम, 5 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने योग तथा 18 विद्यालयों के 510 विद्यार्थियों ने भारतीयम् की प्रभावी प्रस्तुति दी। सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के मगन बिस्सा और डॉ. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में रितिश, पिंकी, जवानाराम और ओजस्वी बिस्सा ने पैरासेलिंग का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महर्षि दयानंद मार्ग की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया।

SR

समारोह में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक दिनेश एमएन, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) नथमल डिडेल, शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) श्याम सिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद आदि मौजूद थे।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल  झंडा फहरा के मनाया 72 वां स्वतंत्रता दिवस-Independence Day Celebration Bikaner

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यालय मे 72 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू) और बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव जयदेव शर्मा विशिष्ट अतिथि नारायण सिंह भाटी ए. ए. क्लास गवर्नमेंट ठेकेदार एव पूर्व सरपंच (रिड़मलसर पुरोहितान) व रमेश पुरोहित महावीर सिंह चारण दूारा झंडा फहराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन गोपीकिशन जी गहलोत ने किया। Independence Day Celebration Bikaner

कार्यक्रम मे रवि पुरोहित नवीन  बिश्नोई सोभाग सिंह जी शेखावत शेर सिंह भाटी (जाखण) सैयद शहनाज हुसैन भौम सिंह भाटी सुनिल सिंह धाभाई (निराधनू) करणी सिंह राजपुरोहित मोहनलाल आचार्य राजेश गोयल हेतराम गौड़ महेन्द्र अग्रवाल विपीन मुसरफ विनोद भोजक देवीचंद  खञी ईशवरचंद बोथरा भंवर सिंह राजपुरोहित श्रीलाल व्यास धर्मेंद्र स्वामी गिरिराज सिंह भाटी एडवोकेट राजेंद्र डिडवानिया राजीव शर्मा केसरी सिंह सांखला बेनीसर आदि शामिल हुए।

श्री पीपा क्षत्रिय युवा प्रकोष्ठ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “युवा प्रकोष्ठ” बीकानेर द्वारा स्थानीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन शीतला गेट के बीकानेर में सुबह 7:30 बजे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के अध्यक्ष हनुमान सोलंकी विशिष्ट अतिथि में लक्ष्मण सोलंकी,  राजकुमार  कच्छावा (क्लासिक), भीमसेन टाक, राजेंद्र कुमार बडगूजर (बीकाणा) और राजेंद्र कुमार बडगूजर( मयूर टेलर )थे ।

कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों ने गुरुदेव पीपाजी महाराज के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई । उसके बाद युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया उसके बाद कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अथितियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । जैसे ही ध्वजारोहण हुवा, वहाँ उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर भारत माता के जयकारे लगाए । Independence Day Celebration Bikaner

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हनुमान जी सोलंकी ,लक्ष्मण जी सोलंकी ,राजकुमार जी कच्छावा, राजेंद्र जी बडगूजर (बीकाणा), राजेंद्र जी बडगूजर (मयूर टेलर), भीमसेन जी टाक, मुकेश जी दैया, प्रेम जी दैया, जय प्रकाश जी चौहान आदि ने अपने अपने विचार प्रकट कर समाज को एकता में सूत्र में पिरोने की बात कही और सभी को मिलकर समाज का विकास करना चाहिए, और सभी समाज बंधुओं को 72 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इसके अलावा सभी अतिथियों ने युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा 15 अगस्त 2013 को शुरू की गई इस ध्वजारोहण की परंपरा का दिल से स्वागत किया और इसके निरंतर चलते रहने की भी बात कही ।

इस अवसर पर समाज के उम्दा गायक नवदीप टाक ने “हर करम अपना करेंगे” गीत गाकर वहां उपस्थित सभी समाज बंधुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन में बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।

जिनमे रामदेव दैया, राजेश सोलंकी, दिनेश दैया, मुकेश दैया, जय प्रकाश चौहान ,प्रेम दैया ,पी सी सोलंकी ,डॉ विजय गोयल, बाबूलाल सोलंकी, रमेश बडगुजर, जय सिंह तंवर, सुरेश कच्छावा, मुरली दैया, धर्मेश दैया, नवदीप टाक, मनोज सोलंकी,मोनू कच्छावा ,संजय चौहान, कमल सोलंकी, गणेश दैया, भवानी शंकर चौहान, छोटू टाक ,राहुल सोलंकी, दीपक सोलंकी, खुशाल दैया ,सुमित सोलंकी, वीनू पंवार, लाल चंद टाक व काफी समाज बंधु मौजूद थे । Independence Day Celebration Bikaner

कार्यक्रम के अंत में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामदेव दैया ने सभी अथितियों और वहाँ पधारे सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।