बीकानेर। भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा भारतीय  तीरंदाजी टीम की घोषणा कर दी गई । जिला तीरंदाजी संघ के सचिव शक्तिरतन रंगा ने बताया कि भारतीय टीम में  18 सदस्यों का दल दुबई मे आयोजित पैरा 5जी फाजा वर्ड रेकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे इस  मे बीकानेर के अनिल जोशी भारतीय टीम के प्रशिक्षक नियुक्त किए गए है इसी टीम मे बीकानेर के ही श्यामसुंदर स्वामी का भी चयन किया गया है।

गौरतलब है की श्याम सुंदर 2018 के जकार्ता मे आयोजित एशियन गेम्स मे भी हिस्सा ले चुके है और कई अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है वही अनिल जोशी अनेक  बार भारतीय टीम के प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं इससे पूर्व 2016 मे दक्षिण  कोरिया दौरे पर भी भारत के प्रशिक्षक रहे हैं। जोशी  कई बार राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मे भी प्रशिक्षक रह चुके हैं।

जोशी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रशिक्षक रह चुके हैं। दुबई दौरे पर जाने से पूर्व रोहतक हरियाणा मे  प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा हैए जिसमें भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ी विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। टीम मे श्यामसुंदर के अलावा कम्पाउंड टीम मे जम्मू के राकेश कुमार वहीं राजस्थान जयपुर के राजेश गुर्जर भी शामिल हैं साथ ही महिला कम्पाउंड टीम मे महाराष्ट्र की मितालीए जम्मू कि ज्योति कुमारी व निशा देवी शामिल हैं।

इसी दौर के लिए रिकर्व टीम मे हरियाणा के विवेक चिंकाराए पंजाब के हरविंद्र सिंहए हरियाणा के ही राजेश कुमार व पूजा कुमारी शामिल हैं। इस दौरे पर प्रशिक्षक के रुप मे अनिल जोशी के अलावा जम्मू के कुलदीप कुमार व दिल्ली के उधमसिंह भी भारतीय टीम मे शामिल हैं।  10 से 16 अप्रैल तक दुबई मे आयोजित विश्व  रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम 9 अप्रैल को दुबई के लिए  दिल्ली से रवाना होगी।

cambridge1