शारजाह: मनदीप सिंह की नाबाद 66 और क्रिस गेल 51 रनों की पारियों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर से मिले 150 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 विकेट खोकर 18.5 ओवर में आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम किया. इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुवाई में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया.

– केकेआर के खिलाफ मैज जिताऊ पारी खेलने के बाद भावुक हुए मनदीप सिंह

– केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसले को गेंदबाजों ने साबित किया सहीः
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. केकेआर के तीन विकेट दूसरे ओवर में महज 10 रन के भीतर गिर गए थे.

पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीतिश राणा (0) को आउट किया. दूसरे ओवर में शमी ने केकेआर को दो झटके दिये जिससे टीम उबर नहीं सकी. राहुल त्रिपाठी चौथी गेंद पर विकेट के पीछे राहुल को कैच देकर लौटे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (0) भी उसी अंदाज में आउट हुए.

– केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल ने चौथे विकेट के लिये की 81 रनों की साझेदारीः*

कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल ने चौथे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने दसवें ओवर में तोड़ा जब मोर्गन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अश्विन को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये. सुनील नारायण (छह) और कमलेश नागरकोटी (छह) कोई कमाल नहीं कर सके और क्रमश: क्रिस जोर्डन और अश्विन की गेंदों पर बोल्ड हो गए.

केकेआर का स्कोर 15वें ओवर में छह विकेट पर 113 रन था. शमी ने 19वें ओवर में गिल के रूप में तीसरा विकेट लिया जिन्होंने 45 गेंद में 57 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. गिल ने फुलटॉस गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में निकोलस पूरन को कैच थमाया. पंजाब के लिये शमी ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि क्रिस जोर्डन और रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले.