(विवेक मित्तल) बीकानेर । कुटुम्ब, समाज, शहर, राज्य और देश का मान-सम्मान बढ़ता है तो सभी के लिए गौरव का पल होता है, अभिमान करने का मन होता है उस पर। ठीक उसी प्रकार जब बीकाणे की मरुधरा पर सन्तों, ऋषि-मुनियों का आगमन होता है तो वसुन्धरा भी हर्षाने लगती है, प्रफुल्लित होने लगती है। ऐसे महापुरुषों के आगमन से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। आध्यत्मिक गुरु एवं अधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ शिवबाड़ी के श्रीस्वामी सोमगिरिजी महाराज के पूज्य गुरुदेव श्रीस्वामी ईश्वरानन्दगिरिजी महाराज, अध्यक्ष संवित् साधनायन, आबू पूर्वत का सान्निध्य प्राप्त होना प्रत्येक बीकानेरवासी के लिए गौरव का पल है। गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा, आदर, सत्कार का अनुपम दृश्य साकार हो रहा था मन्दिर प्रांगण में।
श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में वेद मन्त्रों, मंगलगीत, शंख ध्वनि, पुष्पवर्षा कर प्रफुल्लित हृदय से किया सभी ने गुरुदेव का भावाभिन्नदन एवं स्वागत। आपश्री ने श्रीलालेश्वर महादेव शिव-पंचायतन मन्दिर की पट्टिका का शिवार्पण किया, नूतन मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ मन्दिर परिसर में स्थापित शिव-बाल उद्यान का लोकार्पण भी किया।
इससे पूर्व श्रीस्वामी सोमगिरिजी महाराज ने साधकों के साथ नन्दनवन गौशाला प्रांगण में प्रातः 8.00 बजे गुरुदेव की अगवानी की तथा बीकानेर में प्रवेश के दौरान कोठारी हॉस्पीटल से वाहन रैली में रूप में मन्दिर परिसर में प्रवेश करवाया। संवित् शिक्षण संस्थान के शिक्षकगण तथा बच्चों सहित रैली का नगर के विभिन्न चौराहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सुभाष मित्तल, जेठमल अरोड़ा, डा. अशोक गुप्ता, आर.सी शर्मा, ई. एम.के. गुप्ता, राजीव मित्तल, अविनाश जोशी, अखिलेश प्रताप सिंह, विनोद गोयल, विनोद शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, विपुल, मनोज शर्मा, प्रन्यास के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में साधक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। वाहन रैली का संचालन अमित जांगिड एवं मगन बिस्सा ने किया। ब्र. सुरेन्द्र ने बताया कि 22 जुलाई को सायं 6.00 बजे पार्क पैराडाईज, रानीबाजार में श्रीस्वामी ईश्वरानन्दगिरिजी महाराज का दिव्य आशीर्वचन होगा।