बीकानेेर। पीटीईटी-2019 परीक्षा के समन्वयक डॉ. एन. के. व्यास ने बताया कि गुरूवार दिनांक 02.05.2019 से पीटीईटी एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को एस.एम.एस. द्वारा उनके नामांकन एवं चालान संख्या की सूचना भिजवाई जा रही है जिनकी सहायता से पीटीईटी की वेबसाइट www.ptet2019.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डॉ. व्यास ने बताया कि 12 मई 2019 रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पीटीईटी एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड दोनों परीक्षाओं का आयोजन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ किया जाएगा। उन्हानें बताया कि कुछ जिलों में परीक्षार्थियों की बढ़ी हुई संख्या के कारण कुछ तहसील मुख्यालयों पर भी परीक्षा का आयोजन होगा जबकि कुछ जिलों से परीक्षार्थियों को उनकी दूसरी पसन्द के जिले पर भी परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं।
पीटीईटी परीक्षा में 352363 एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड में 198088 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। चार वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 526 व पीटीईटी परीक्षा हेतु 997 कुल 1523 परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक जिलें में जिला समन्वयकों, केन्द्र समन्वयकों की नियुक्ति की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी फ्लाईंग दलों का गठन किया जा रहा हैं।