बीकानेर। श्री कृपाल भैरूंजी का भव्य जागरण 22 सितम्बर शनिवार को रामपुरिया कॉलेज के पीछे, मोहता कुआ चौक कृपाल भैरूं मन्दिर के आगे चौक में होगा । जागरण के बैनर का लोकार्पण मन्दिर परिसर में ट्रस्ट के संरक्षक खूमराज पंवार, सखा संगम के संस्थापक चन्द्रशेखर जोशी, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, ब्रजगोपाल जोशी, नागेश्वर जोशी, प्रेमनारायण व्यास, राजाराम स्वर्णकार, अशफाक कादरी, जन्मेजय व्यास, रविशंकर कच्छावा, जोधपुर से आए अमित व्यास और हनुमान कच्छावा ने किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय पंवार (ओमसा) ने बताया कि 341 वर्ष पुराने भैरूंजी के मन्दिर में कई दशकों से जागरण हो रहा है । इसी दिन 15 वर्षों से भव्य जागरण एवं भंडारे में भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर धन्य होते हैं । ओमसा ने बताया कि 22 सितम्बर को होने वाले जागरण में पूर्व मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला की उपस्थिति में गोपाली भजन मंडली, किसन किराडू, मास्टर नानू, नीतू उडान, नियाज हसन एवं अमन मालिया अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे ।(PB)