OmExpress News / Nokha / जैन संस्कार विधि थली का संभागीय सम्मेलन श्री णमोकार मन्त्र के पावन उच्चारण से नोखा के तेरापंथ भवन के बाहर लगे विशाल पंडाल में शाशन गौरव साध्वी श्री राजीमती के सानिध्य में शुरू हुवा । साध्वी राजीमती ने नवयुवाओं को दिशा बोध देते हुए कहा की ॐ की ध्वनि से दिन का उच्चारण करते हुवे नासाग्र पर ध्यान करें जीवन के कर्म वाद को ध्यान से जोड़ें । Jain Gyan Prashnotari

युवा खाने में द्रव्यों की सीमा रखें बच्चों को धर्म से जोड़े योगासन सामायिक में रत रहते हुए धर्म की जानकारी उनको दे ।श्रावकत्व का विशेष ध्यान रखें अति इच्छा नहीं करें ये रोगों का घर है ।कारखाने तो सब जगह लग जाएंगे लेकिन नोखा धर्म का कारखाना बने इसका ध्यान रखते हुए आडम्बर मुक्त जीवन शैली रखते हुए श्रावकत्व को सफल बनायें । Jain Gyan Prashnotari

पूरे देश मे फैली युवा शक्ति कर्मठता का पर्याय है : कटारिया

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने सादर जय जिनेन्द्र के अभिवादन से उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि युवक परिषद 343 शाखाओं के साथ गतिमान है जो त्रि आयामी उद्देश्य सेवा संस्कार संग़ठन के साथ सामाजिक सेवा के सरोकारों के साथ निरन्तर आगे बढ़ रही है । पूरे देश मे फैली युवा शक्ति कर्मठता का पर्याय है युवक विवेक शील रहते हुए नशा मुक्त रहकर जैन संस्कारो को अपनाते हुए सादा जीवन व्यतीत करते हुए शुद्ध आचरण के साथ अच्छा कार्य कर समाज को नव अवदान प्रदान करें। Jain Gyan Prashnotari

मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा गौरव दीपचंद नाहर ने कहा की भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित जैन धर्म में जैन संस्कार विधि से समस्त कार्य पूर्ण किये जाने चाहिए जैन संस्कार विधि को जीवन मे उतारने का प्रयास करना चाहिए ये हमारे आचरण में उतर जाए ऐसा प्रयास होना चाहिए उन्होंने सामाजिक एकता पर भी विचार प्रकट किए ।

भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया जो आज जन जन की आवाज बन चुका है : बैद

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद ने कहा भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया जो आज जन जन की आवाज बन चुका है वे क्षमा मूर्ति थे उनके स्मरण मात्र से आत्म शक्ति का विकास होता है। जैन ज्ञान प्रश्नोत्तरी , जैन संस्कार विधि सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया व आंगतुक सभी परिषदों का सम्मान किया गया । वहीं जैन ज्ञान प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान लूणकरणसर के रोहित बिरमेचा ने प्राप्त किया। Jain Gyan Prashnotari

दौरान केंद्रीय संयोजक अभिषेक पोकरना , इन्द्रचन्द बैद , नवरत्न बैद, श्रवण जयंती वर्ष संयोजक गोपाल लुनावत ,तेयुप अध्य्क्ष मनोज घीया , सभा मंत्री लाभ चंद छाजेड़ , तेयुप मंत्री महावीर मालू , कोषाद्यक्ष अरिहंत सुखलेचा , महिला मण्डल सुमन मालू ने विचार रखे इस दौरान लूनकरनसर परिषद से अध्य्क्ष राजेश बोथरा , धनपत तातेड़ , श्रेयांस बैद , विनोद दुग्गड़ ,रोहित बोथरा ,नीतू प्रकाश डागा , रोहित बिरमेचा इत्यादि ने शिरकत की ।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय प्रभारी जैन संस्कार विधि श्रेयांस कोठारी ने किया ।