बीकानेर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी जैन यूथ क्लब द्वारा पाककला (कुकिंग) के क्षेत्र में जैन समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु 11 से 18 नवम्बर तक जैन मास्टर शेफ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को दादा गुरुदेव श्री जिनदत्त सुरिश्वर जी म.सा.के उदयरामसर मेले में स्टॉल लगाकर नामांकन की प्रकिया प्रारम्भ की गई। संस्था से जुड़े हेमन्त सिंगी ने बताया कि इस जैन मास्टर सैफ संबंधी नियमावली एवं आवेदन पत्र का विमोचन नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने किया। सिंगी ने बताया कि प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता में जोडिय़ां प्रतिभागी होंगी जिसके लिए पूरे जैन समाज में उत्साह का माहौल है।
महापौर नारायण चौपड़ा एवं श्री चिंतामणि प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजनों से बौद्धिक विकास होता है। स्टॉल में संस्था द्वारा ‘अन्नदान-महादान’ के महत्त्व को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। हेमन्त सिंगी ने बताया कि जैन यूथ क्लब सेवा कार्यों मेें अग्रणी रहता है। प्रत्येक रविवार को अनाथाश्रम में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने सहित अनेक सेवा कार्य क्लब द्वारा लगातार करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के पंकज सिंगी, अमित बोथरा, संदीप सिपानी, अंकित ढढ्ढा, सुनील भंसाली, धवल नाहटा, पुनेश मुसरफ, देवेन्द्र पुगलिया, नवरतन कोचर, मयंक बांठिया, सुरेन्द्र कोचर, विशाल गोलछा, शांतिविजय सिपानी, तरुण बांठिया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं प्रदान की।(PB)