बाड़मेर। जैन धर्म में जैन शासन स्थापना दिवस बुधवार वैशाख सुदि ग्यारस को प.पू. मुनिराज विश्वभूषण विजय मसा, साध्वीश्री भव्यगुणाश्री मसा एवं साध्वीश्री सौम्यगुणाश्री मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा व चतुर्विघ संघ की उपस्थिति जैन युवा संगठन बाड़मेर, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ बाड़मेर, श्री चिन्तामणि समर्पित ग्रुप एवं इंडिया अगेंस्ट बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन शासन स्थापना दिवस के उपलक्ष में बुधवार को दोपहर 2.00 बजे श्री कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में जैन ध्वज वन्दन कार्यक्रम एवं सायं में जूना केराडू मार्ग स्थित श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय में 7.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा । वहीं इसी क्रम शहर में चल रही जैन धार्मिक पाठशालाओं में कई कार्यक्रम आयोजित होंगें ।
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ बाड़मेर के मंत्री चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान के बाद प्रभु ने वैशाख सुदी ग्यारस को जैन शासन की स्थापना की । तब से अब तक जैन धर्मावलंबियों द्वारा हर वर्ष जैन शासन स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और विश्व शांति व कल्याण की कामना व भावना व्यक्त की जाती है । जैन शासन स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में जैन समाज के विभिन्न संगठनों की सहभागिता से कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।