बाड़मेर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जैन प्रतिभावान विद्यार्थियों मेडल सम्मान समारोह का 19वां मेडल सम्मान समारोह संस्करण आगामी सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में आयेाजित होगा ।  मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में पारित निर्णय के अनुसार जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विशिष्ट प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को लेकर आगामी सितम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में मेडल सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा । समारोह में कक्षा आठवीं से लेकर उच्चतर की कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं जैन समाज की शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।


मंच सचिव ने बताया कि समारोह को आठवीं कक्षाओं से उच्चतर कक्षाओं व राजकीय सेवा में प्रवेश पाने वाली जैन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं से 10 सितम्बर तक अंकतालिकाएं आमंत्रित की गई ।
मंच उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी ने बताया कि जैन समाज के योग्य प्रतिभावान विधार्थी खागल्ल मोहल्ले में वीरचन्द भंसाली, कल्याणपुरा में भूरचन्द बोहरा ‘मारसाÓ, ढ़ाणी बाजार में सोहनलाल संखलेचा ‘अरटीÓ, लीलरिया धोरा पर मांगीलाल गोठी, हम्मीरपुरा में चन्द्रप्रकाश छाजेड़ एवं जूना केराडू मार्ग में मुकेश बोहरा ‘अमनÓ के पास अपनी अंकतालिकाएं जमा करवा सकते है । 10 सितम्बर के बाद प्राप्त अंकतालिकाओं पर विचार नही किया जायेगा ।(PB)