Heavy Rain in Jaipur

OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में सावन सूखा बीतने के बाद भादों में मानसून अपनी रंगत दिखा रहा है। जयपुर में बीती रात को शुरू हुआ बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। बारिश का पानी भरने से जयपुर जम सा गया। पूरे शहर में जाम के हालात हो गए। जयपुरवासियों की नींद बरसात की आवाज से खुली। बरसात का असर पूरे जयपुर जिले में देखा जा रहा है। (Jaipur Receives Heavy Rain)

ND-Modern-Sr-Sec-School-Bikaner

सीकर रोड पर पानी भरने से लगा लंबा जाम

जयपुर के परकोटे, मानसरोवर, सांगानेर, मालवीयनगर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश से सीकर रोड पर पानी भरने से लगा लंबा जाम। जाम लंबा होने पर पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारू करवाने का प्रयास किया। वहीं बरसात से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जयपुर में घने बादलों के कारण सुबह ही अंधेरा सा छा गया तथा वाहन चालकों को हैडलाइट ऑन करके वाहन चलाने पड़े।

द्रव्यवती नदी में भी तेजी से पानी की आवक जारी

जयपुर में बारिश इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड यहां तक कि एटीएम में अपने को बारिश से बचाया। भारी बारिश के कारण जयपुर के फेयरमोंट के आस-पास पानी भर गया। इससे विधायकों को भी विधानसभा पहुंचने में परेशानी आई। जलमहल से आमेर जाने वाली सड़क पर पानी भरने के कारण जाम लग गया। सुदर्शनपुरा नाला उफान पर आ गया जिससे वहां वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। द्रव्यवती नदी में भी तेजी से पानी की आवक जारी है।

gyan vidhi PG college

मानसागर झील के सामने भी 3 फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अच्छी बरसात हो रही है। सबसे अधिक बरसात बारां जिले के शाहबाद में 127 मिमी हुई है। वहीं दौसा में 124 मिमी, करौली में 101 मिमी, सवाई माधोपुर के बामनवास में 6 मिमी तथा पश्चिमी राजस्थान के सांचोर में 32 मिमी बरसात हुई है।