बीकानेर। जयपुर रोड से अशोक नगर से लेकर स्वर्ण जयंती विस्तार योजना होते हुए नापासर राजमार्ग तक 80 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2 करोड़ 88 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। यह सड़क जयपुर रोड स्थित न्यास की कॉलोनियों से जुड़ जाएंगी। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि सोमवार से सड़क निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और अनुमानत: चार माह में यह पूर्ण हो जाएगी।
हटाए अवैध कब्जे- अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई करते हुए नगर विकास न्यास ने शनिवार को स्वर्ण जयंती आवासीय योजना, जयपुर रोड पर अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जों को ध्वस्त किया है। नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि वैष्णो धाम के सामने 80 फुट की रोड पर पट्टी पेड़ा बना हुआ था जिसे हटा दिया गया। वहीं नापासर रोड पर भी अनाधिकृत रूप से जमे हुए कब्जों को हटाया गया।