बीकानेर। स्पर्धा और आधुनिकता का युग है इसलिए केवल सीखने से नहीं, श्रेष्ठता साबित करने से ही सफलता प्राप्त होगी। यह विचार जेडी इंस्टीट्यूट के बीकानेर में शुभारम्भ होने पर मुख्य अतिथि मशहूर डिजायनर परमा शर्मा ने कहे। शर्मा ने कहा कि फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग व ज्वैलरी डिजायनिंग के लिए जेडी इंस्टीट्यूट विश्वस्तर पर अपनी पहचान रखता है। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी बीकानेर ब्रांच की निदेशक दीपिका त्रिवेदी ने बताया कि गुरुवार को राज हवेली में आयोजित इस इनोग्रेशन कार्यक्रम में जोधपुर ब्रांच के निदेशक अभिषेक त्रिवेदी, फैशन डिजायनर दिनेश त्रिवेदी तथा फैशन व इंटीरियर क्षेत्र की अनेक हस्तियां उपस्थित रहीं। बीकानेर में इस इंस्टीट्यूट के खुलने से बीकानेर के विद्यार्थियों को इन कोर्सेज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्वयं लंदन से एमबीए करने वाली दीपिका त्रिवेदी बताती हैं कि एक से तीन वर्ष तक के कोर्सेज करवाए जाते हैं। खतुरिया कॉलोनी स्थित इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।

बारहवीं कक्षा के बाद इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं तथा ग्रेज्युएशन की पढ़ाई के साथ भी यह कोर्स कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग तथा ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स आय के लिए एक सशक्त साधन हैं। साथ ही फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग तो ऐसे कोर्स हैं जो देश की इस क्षेत्र में नामी-गिरामी हस्तियों के साथ काम करने का अवसर देती है। प्रशिक्षण के बाद दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु टेक्नीकल सेंटर से सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया जाता है जो करियर में काफी उपयोगी साबित होता है।
28 दिन लंदन में प्रशिक्षण दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि जेडी इंस्टीट्यूट केे 37 ब्रांच पूरे भारत में हैं तथा 38वां इंस्टीट्यूट बीकानेर में खुला है। सबसे खास बात यह है कि प्रशिक्षण लेने वालों के लिए पूरे वर्ष में 28 दिन का प्रशिक्षण लंदन में भी दिया जाता है जहां इंटरनेशनल फैकल्टी प्रशिक्षण देती हैं।

यह होता है कोर्स में जेडी इंस्टीट्यूट बीकानेर की निदेशक दीपिका त्रिवेदी बताती हैं कि फैशन डिजाइनिंग में पेटर्न मेकिंग, टेक्नोलॉजी, गारमेंट मेकिंग टेक्नोलॉजी, इल्युस्टे्रशन, फैशन हिस्ट्री, फोटोशॉप, कोरेलड्रा व नए डिजाइन के परिधानों के कलेक्शन तैयार करने बताए जाते हैं फिर उन डिजाइन्स को हर वर्ष इंटरनेशनल मॉडल्स द्वारा शोकेस करवाया जाता है। फैशन डिजाइनिंग में इस वर्ष रीना ढाका के निर्देशन में पूरे भारत से कलेक्शन तैयार करवाए जाएंगे। इसी तरह इंटीरियर डिजाइनिंग में ड्राइंग मेजरमेंट, आवासीय मकानों, ऑफिस, अपार्टमेंट, हॉस्पिटल्स, बिल्डिंग्स आदि के डिजाइन्स उच्च तकनीकी थ्रीडी ऑटोकेड, थ्रीडी मैक्स जैसे सॉफ्टवेयर्स के माध्यम से सिखाए जाते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग में इस वर्ष सोनाली भगवती द्वारा पूरे भारत से इंटीरियर डिजाइन्स तैयार करवाए जाएंगे।