पुष्कर।(अनिल सर) जे एम एस द स्कूल के बच्चों ने आज एक पुनीत कार्य करते हुए बीमार एवं असहाय वृद्धों की सेवा करके सभी का आशीर्वाद लिया आज हनुमान गली स्थित जेएमएस स्कूल के बच्चों द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्धों को सर्दी के मौसम को देखते हुए अनेक प्रकार के मौसम अनुरूप सामग्री उपलब्ध करवाई साथ ही बच्चों द्वारा सभी वृद्धों की सेवा की गई एवं उनको अनेक खाद्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गई इन सबसे बढ़कर बच्चों ने ढेर सारे प्रश्नों के द्वारा इन वृद्धों के अकेलेपन को दूर करने की कोशिश की साथ ही अपनी विभिन्न बातों से उनको गुदगुदाने पर भी मजबूर कर दिया अंत में सभी वृद्धों ने दिल खोलकर बच्चों को आशीर्वाद दिया स्कूल के निदेशक अरविंद सरवाडिया ने बताया कि
इस प्रकार के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में सेवा भाव को बढ़ावा देना एवं सच्चे अर्थों में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है यह बताना।

प्रभु की भक्ति में ध्यान दो सारे कष्ट हो जाएंगे दूर- रामानुजाचार्य

पुष्कर।संत सेवा को समर्पित भाजपा के नेता पूर्व पार्षद दिवंगत जीवणचंद महावर की याद में महावर परिवार की और से होटल न्यूपार्क में चल रही श्री मद भागवत कथा में आज कथा वाचक अनंत श्री विभूषित श्री मद जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री वत्स पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य महाराज ने कहा कि प्रभु की भक्ति में ध्यान दो सारे कष्ट दूर हो जाएंगे जो प्रभु का स्मरण करे दुख काये का हुए उन्होंने कहा आज इंसान प्रभु को स्मरण सिर्फ दुख आने पर ही करता है सुख में भूल जाता है प्रतिदिन मनुष्य को सबसे पहले उठकर प्रभु का नाम लेना चाहिए और उन्हें नमन करना चाहिए वही कथा में आज नरसिंह लीला का मंचन किया गया जिसमें भक्त जमकर झूमे। कथा 26 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्यास पीठ पर बैठे कथा व्यास संगीत की मधुर धुनों के बीच भागवत कथा के अलग अलग प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे ।कथा में आज आयोजक रामकुमार महावर,रामस्वरूप महावर , नरेश महावर,राजेन्द्र महावर,विनोद महावर,पुरोषतम महावर,पवन महावर ,अमित भट्ट,ने गणमान्य लोगों का सम्मान किया।

सहकारिता क्षेत्र की मजबूती से होगा किसानों का कल्याण -देंवनानी

पुष्कर। स्थानीय मेला स्टेडियम में चल रहे सहकार भारती के छठे त्रेवार्षिक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र की मजबूती से ही देश के किसानों का कल्याण हो सकता है ।उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को अंत्योदय के माध्यम से लाभ मिल सकता है ।इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि सहकारिता ही एकमात्र विकल्प है जिससे किसानों की आय दुगनी हो सकती है । सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य में कोऑपरेटिव एक्ट एक होने चाहिए और एक सहकारी नीति होनी चाहिए ।मेहता ने सहकारी क्षेत्र में में टेक्स टेरेरिज्म पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए
देश मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया ।साथ ही मांग की कि सहकारी उत्पादों को ब्रांड बनाया जाए और सहकारिता के क्षैत्र में इनोवेशन किया जाए ।मेहता ने कहा कि इसके लिए पुर्ण कालिक कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा ।इस दौरान पुष्कर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री उदयराव जोशी,प्रोफेसर बैधनाथ ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।साथ ही इस मौके पर अतिथियों ने सहकारिता क्षेत्र पर बनी एक स्मारिका का विमोचन भी किया ।मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने इफको एमडी युवी अवस्थी को लक्ष्मण राव इनामदार अवार्ड से सम्मानित किया। तय कार्यक्रम के अनुसार आज सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का संबोधन था लेकिन वे नही आ सके ।कल समापन सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री राज्य वर्धन सिंह,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाग लेने का कार्यक्रम है ।सम्मेलन में देश भर से करीब 2500 सहकार भारती के कार्यकर्ता भाग ले रहे है ।इस दौरान सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव भी होंगे ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर कल पुराने रंगजी मन्दिर में

तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय डॉक्टर गोकुल चंद डीडवाना की स्मृति में पारस वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में कल पुराने रंगजी मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष ईश्वर डीडवाना ने बताया कि कल पुराने रंगजी मंदिर में प्रात 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अमेरिका के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश डीडवानिया सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे शिविर में हृदय रोग डायबिटीज कोलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी शिविर के अंदर जांच कराने वाले सभी अपनी पुरानी जांच और डॉक्टर की पर्चियां साथ में लेकर आए जरूरतमंद एवं गरीबों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा भी दी जाएगी।

सरोवर की महाआरती में उमड़ा जनसैलाब

तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रतिमाह की भांति आज भी पूर्णिमा के पावन अवसर पर होटल ओनर्स एसोसिएशन? पुष्कर के तत्वावधान में जयपुर घाट पर पंडित कैलाश नाथ दाधीच के आचार्यात्व मे युवराज यज्ञ नारायण (यश गौड़) द्वारा तीर्थ गुरु पुष्कर राज की भव्य एवं दिव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या भक्त उमड़े।
अध्यक्ष रघु पारीक ने बताया कि आज प्रतिमाह की भांति शाम को जयपुर घाट पर पवित्र सरोवर की महाआरती की गई।

सर्व ग्रहस्थ नाथ समाज के चुनाव कल

सर्व गृहस्थ नाथ समाज पुष्कर महासभा अध्यक्ष पद हेतु कल रविवार को चुनाव होने जा रहे हैं7 पुष्कर महासभा सचिव बाबूलाल योगी ने बताया कि पुष्कर महासभा अध्यक्ष नारायण नाथ योगी सताना के कार्यकाल संपन्न होने के कारण पुष्कर महासभा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करेगी। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक महा गुरु गोरखनाथ मंदिर में सभा का आयोजन होगा।
नाथ समाज मीडिया प्रभारी दीना नाथ योगी नारेली ने बताया कि पुष्कर महासभा अध्यक्ष के चुनाव होने के कारण नाथ समाज में भारी उत्साह है और काफी संख्या में समाज के लोग पुष्कर सर्व गृहस्थ नाथ समाज महा गुरु गोरखनाथ मंदिर में एकत्रित होंगे7 अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद समाज के लोग सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लेंगे7 समाज राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर संगठित व प्रगति पर कैसे अग्रसर हो उसके बारे में चर्चा की जाएगी7 समाज के पदाधिकारी  समाज को संबोधित करेंगे

यातायात व्यवस्था चरमराई भीड़भाड़ इलाको में घुस रहे है चार पहिये वाहन

तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों कस्बे की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा रखी है कस्बे में पुलिस की माकूल व्यवस्था नही होने से चार पहिये वाहन कस्बे के भीड़भाड़ इलाको में भीड़ को चीरते हुए धड़ल्ले से निकल रहे है आज पूर्णिमा के स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद चार पहिये वाहनों की आवाजाही रही जिसके चलते गऊ घाट पर भीड़ में वाहन फंस जाने से जाम लग गया लोगो ने वाहन चालकों को जमकर खरी खोटी सुनाई पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे में यात्रियों की भारी आवक के चलते बाज़ारो में उमड़ रखी थी भारी भीड़ के बावजूद पुलिस की माकूल व्यवस्था नही होने से चार पहिये वाहन घुस रहे थे भीड़भाड़ इलाको में इस दौरान यात्रियों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया।

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कल कांग्रेसी कार्यकर्ता देंगे धन्यवाद

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं पुष्कर व रुपनगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारिगण , महिला कांग्रेस , यूथ कांग्रेस, सेवादल , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, ओबीसी प्रकोष्ठ, एस सी प्रकोष्ठ , किसान कांग्रेस , हृस्ढ्ढ , विधि प्रकोष्ठ , एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारिगण , पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष गण, पार्षद व पुर्व पार्षद गण और पार्षद चुनाव के पार्टी प्रत्याक्षी गण, जिला परिषद के सदस्य एवं पूर्व सदस्यगण , पंचायत समिति के सदस्य एवं पूर्व सदस्य , सभी पंचायत के सरपंच एवं पूर्व सरपंचगण , वार्ड पंच एवं पूर्व वार्ड पंच और विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी के पक्ष मे कार्य करने वाले सभी सक्रिय कार्यकर्तागण । राजस्थान मे कांग्रेस सरकार बनने की खुशी मे एवं विधानसभा चुनाव मे पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा कॉंग्रेस के पक्ष मे काम करने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिये धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन कल दोपहर 12.30 बजे प्रेम प्रकाश आश्रम रामधाम के पास अजमेर रोड पुष्कर पर रखा गया है ।(PB)