बीकानेर। हिन्दी एवं राजस्थानी के प्रतिष्ठित कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी की दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण आगामी 10 जून रविवार को होगा मुक्ति संस्था के समन्वयक शिव शंकर व्यास ने बताया 10 जून को शाम 5:30 बजे स्थानीय होटल राजमहल , डाक बंगले के सामने बीकानेर में जोशी की दो पुस्तकें कविता संग्रह कद आवैला खरूंट एवं कहानी संग्रह जुम्मै री नमाज का लोकार्पण रविवार को होगा। व्यास ने बताया कि इससे पूर्व राजेन्द्र जोशी की राजस्थानी की अगाड़ी कहानी-संग्रह बहुत चर्चित पुस्तक रही है । पूर्व में प्रकाशित पुस्तकों में जोशी के तीन कविता संग्रह सबके साथ मिल जाएगा, मौन से बतकही एवं एक रात धूप में सहित स्वतंत्रता सेनानी वैध मघाराम एवं रघुवर दयाल गोईल की जीवनी, मजदूरी की पोटली एनबीटी से प्रकाशित हुई है।

इसके अतिरिक्त भी जोशी की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है । कार्यक्रम समन्वयक साहित्यकार- व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थानी के विद्वान नाटककार एवं एन.एस.डी.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्जुन देव चारण होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ साहित्यकार-व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने बताया कि कविता संग्रह कद आवैला खरूंट पर जाने माने कथाकार-आलोचक डॉ.मदन सैनी एवं कहानी संग्रह ‘जुम्मै री नमाजÓ पर प्रतिष्ठित नाटककार एवं सम्पादक हरीश बी शर्मा पत्रवाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे।