9 वर्षो मे अब तक हुई 11 देशों की पुरस्कृत यात्राऐं- Kalra Brothers Bikaner

बीकानेर / OmExpress News । बीकानेर मे आॅफीस व होम आॅटोमेशन क्षेत्र के अग्रणी उत्पादों के विक्रेता टेलेकाॅपीयर सिस्टम्स व सर्विसेज के शरद कालरा व मनीष कालरा बन्धुओं को शाॅर्प कम्पनी की ओर से कजाकिस्तान की अपनी 5 दिवसीय यात्रा मे आयोजित बेस्ट एचीवर्स अवार्ड से पुरस्कृत होकर बीकानेर आये हैं। Kalra Brothers Bikaner

कम्पनी प्रमुख शरदर कालरा ने बताया कि अब तक शार्प कम्पनी के उत्पादों की बिक्री व बिक्री उपरांत सेवा में पूरे बीकानेर संभाग मे अग्रणी रहने के कारण पिछले 14 वर्षो मे अब तक जापान, नाॅर्वे, अमेरिका, चाइना, सिंगापूर, जर्मनी, पेरिस, भूटान, कजाकिस्तान व स्टार क्रूज की सहित 11 बार की विदेश यात्रा की जा चुकी है तथा बेस्ट चैनल पार्टनर के रूप कम्पनी की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।

14 वर्षो से पूरे संभाग को आॅटोमेशन कार्यो के लिये अत्याधुनिक उत्पाद करवाये उपलब्ध

सह प्रबन्धक मनीष कालरा ने बताया कि शार्प कंपनी के अधिकृत विक्रेता के रूप मे पिछले 14 वर्षो से पूरे संभाग के लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों मे आॅटोमेशन कार्यो के लिये अत्याधुनिक उत्पाद उपलब्ध करवाये गये है जिनमे बायोमेट्रिक मशीन, बहुरंगीय प्रिंटर्स, हाई पावर स्कैनर व फोटोकाॅपीयर्स, आईपी कैमरा, प्रोजेक्टर्स, इन्वोईस मशीन, आॅक्सीजन कन्वर्टर, सोलर मशीने, एयर कंडीशर सहित ढेरों ऐसे उत्पाद है जो छोटे बड़े आॅफीस के सूचारू संचालन के लिये उपयोगी है। Kalra Brothers Bikaner

टेलेकाॅपीयर सिस्टम्स व सर्विसेज के प्रमुख उपयोगकर्ता आर्मी के विभिन्न रेजीमेंट्स, बैंक, विश्वविद्यालय, स्कूल-काॅलेज, आईटी, फूड, कन्स्ट्रक्शन व विभिन्न उत्पाद निर्माता कंपनियों, होटल-रेस्टोरंेट, प्रकाशक आदि शामिल है।