बीकानेर। बीकानेर संभाग में गुरुवार से शुरू होने वाली ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ की सफलता के लिए सूरदासाणी बगीची स्थित कोडमदेसर भैरव मंदिर में बुधवार को कमल आरती एवं कमल समागम का आयोजन हुआ।
सनातन संस्कृति रक्षा मंच के तत्वावधान् में आयोजित अनुष्ठान में 25 वेदपाठी ब्राह्मणों ने भैरव पाठ किया। इस दौरान भैरवनाथ का भगवा श्रृंगार किया गया। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी की मेजबानी में पंडित विजय कुमार पुरोहित ‘मोरसा’ ने विशेष पूजन करवाया। भाजपा के शहर जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह सोढी ने भैरवनाथ के दर्शन किए।
उन्होंने बीकानेर की धर्मपरायणता को मिसाल बताया तथा कहा कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर आध्यात्मिक रूप से अत्यंत समृद्ध है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रिखबदास बोड़ा, कन्हैयालाल जोशी, श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के शांति प्रसाद बिस्सा, पार्षद नरेश जोशी, कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, शिवगोपाल पुरोहित, नवरत्न व्यास, संजय पंवार, संजय देपावत, रमेश पोड़, शंकर लाल, धनराज सहित अनेक लोग मौजूद रहे। जोशी ने बताया कि गुरुवार को भी भैरवपाठ होंगे।
‘डिजीटल गौरव रथÓ ने दिया गौरव यात्रा का न्यौता
भाजपा आईटी विभाग के तत्वावधान् में ‘डिजीटल गौरव रथ’ ने बुधवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आमजन को गौरव यात्रा में आने का न्यौता दिया। आईटी विभाग के जिला संयोजक नवनीत पुरोहित ने बताया कि डिजीटल रथ के माध्यम से प्रदर्शित की गई फिल्मों को आमजन ने पसंद किया तथा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बुधवार को रथ ने नत्थूसर गेट, उस्ताबारी, सुजानदेसर, गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती सहित शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में घूमकर भाजपा की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन को दी।
सर्वसमाज की 21 संस्थाएं करेंगी मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन
जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का आईटी विभाग द्वारा बड़ा गणेश मंदिर के बाहर और सर्वसमाज की 21 संस्थाओं द्वारा गोकुल सर्किल के पास भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इन संस्थाओं द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया जाएगा। इन दौरान मातृशक्ति तथा युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।(PB)