बीकानेर। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य और नित नवाचारों के लिए इंडियन इंटरनेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया है। खैरीवाल ने पंजाब के जालंधर में आयोजित इंटरनेशनल एज्यूकेटर्स कंन्केल्व एवं अवार्ड समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। यूनिवर्सिटीज में सम्मिलित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शांति देवी मितल ऑडिटोरियम में संपन्न हुए इस मंथन एवं सम्मान समारोह में यूनिवर्सिटी के डीन लवि राज गुप्ता, प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय एज्यूकेटर असरफ नूरानी, एसोसिएशन के संस्थापक डॉ. निरकेष शर्मा, आयोजन समन्वयक प्रेम सागर, एसोसिएशन की राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. संदीपा सूद एवं राष्ट्र्रीय एज्यूकेशनल मंथली मैग्जीन वेनस्डे टाईम्स के प्रधान संपादक एस के हुसैन इत्यादि ने खैरीवाल को अवार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस कंन्केल्व में देश विदेश के लगभग तीन सौ शिक्षाविदों ने सहभागिता की। सुबह 9 बजे शुरू हुई यह कंन्केल्व विभिन्न सत्रों के साथ शाम को पांच बजे संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही गिरिराज खैरीवाल को रमन सांईस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन, गुजरात द्वारा पश्चिमी राजस्थान के बेस्ट सांईस टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।