तैयारिया पूर्ण, जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
बीकानेर । बीकानेर जिला मुख्यालय पर रविवार 4 फ़रवरी को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज मैदान मे विधायक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व मे आयोजित हो रही किसान हुंकार महारैली को लेकर सभा स्थल पर सारी तैयारियो पूरी कर ली गई है । सभा स्थल पर शुक्रवार को निरीक्षण करने बीकानेर रेज आईजी बिपिन कुमार पांडे तथा जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा आए वही रविवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आयोजन का जिम्मा संभाल रहे नारायण बेनीवाल के साथ सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियो को देखा ।
व्यवस्था परिवर्तन का आगाज़ है हुंकार महारैली
खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन मे कहा की की 7 दिसम्बर 2016 को नागौर जिला मुख्यालय पर हुई किसान हुंकार महारैली के पश्चात प्रदेश भर मे व्यवस्था परिवर्तन रूपी हुई क्रांति का आगाज़ हुआ और ना केवल प्रदेश बल्कि पड़ौसी राज्यो मे भी किसानो ने अपन हक और अधिकारो के लिए आंदोलन किए और आम आदमी व्यवस्था परिवर्तन की माँग को लेकर उठ खड़ा हुआ और नागौर के बाद अब 7 जनवरी को बाड़मेर मे लाखो किसान व युवाओ ने हुंकार रैली मे भाग लिया अब 4 फ़रवरी को लाखो की संख्या मे किसान व युवा प्रदेश भर से भाग लेंगे ।
यह रहेगी प्रमुख माँगे
विधायक बेनीवाल ने कहा की किसानो की संपूर्ण कर्ज़माफी, कृषि हेतु मुफ़्त बिजली, रिक्त पड़े पदो को शीघ्रता से भरना, बाड़मेर मे उच्च क्षमता की 2 रिफ़ायनरियो की स्थापना करना, निजी क्षेत्र मे कार्य कर कंपनियो मे स्थानीय लोगो को रोज़गार मे प्राथमिकता देने, सीमावर्ती क्षेत्रो के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करना, प्रदेश की भौगौलिक स्थितियो को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा देना, कंपनियो द्वारा संरक्षित सीएसआर फंड को संबधित जिलो मे ही विकास कार्यो हेतु खर्च करने ,संविदा कार्मिको को स्थाई नियुक्ति देने, कार्मिको की वेतन विसंगति को दूर करने,घरेलू उपभोक्ताओ के लिए बिजली दरो मे पचास फीसदी कटोती करने, एकीकरण के नाम पर बंद स्कूलो को पुन: संचालित करने, नहरी क्षेत्रो के किसानो की समस्याओ के स्थाई समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर समाधान करने सहित दर्जनो मुद्दो को लेकर किसान हुंकार महारैली का आयोजन कर रहे है ।
[huge_it_slider id=”11″]
हाईटेक होगी रैली
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर हुई रैली की तर्ज पर बीकानेर मे होने वाली रैली भी हाईटेक होगी जिस पर देश भर के मीडिया जगत से जुड़े लोगो के आने की संभावना है वही आयोजन का जिम्मा संभाल रहे तथा खिंवसर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण बेनीवाल ने बताया की मेडिकल कॉलेज मैदान मे 8 लाख से अधिक लोगो के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई साथ शहर मे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए सुव्यवस्थित पार्किंग व पेयजल की सुविधाए भी की गई है वही चपे- चपे पर सीसीटीवी कैमरो से नज़र रखी जाएगी साथ ही सुरक्षा को मध्य नज़र रखते हुए निजी सुरक्षा एजेंसियो की भी मदद ली जाएगी वही सोशियल मीडिया के प्लेटफॉर्म से भी रैली का लाइव प्रसारण होगा जिसके जयपुर स्थित इवेंट व आईटी क्षेत्र से जुड़ी दी ब्रेनन सोल्यूशन नामक कंपनी को कार्य का जिम्मा दिया गया है ।
सुव्यवस्थित होगी पार्किंग सुविधा
रैली मे प्रदेश भर से युवा और किसान जुटेंगे ऐसे मे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पृथक से पार्किंग की व्यवस्था की गई जिसमे भी सीसीटीवी कैमेरे लगाए गये है ।
लोग जुटेंगे अपने संसाधनो से
खिंवसर विधायक ने बताया की नागौर व बाड़मेर मे हुई रैली की तर्ज पर बीकानेर मे भी प्रदेश भर से लोग अपने संसाधनो से रैली मे जुटेंगे और यह खुद के स्तर से आम जन का प्रयास निश्चित तौर पर व्यवस्था परिवर्तन करके रहेगा ।