बीकानेर। भारत विकास परिषद् उत्तर प्रान्त द्वारा बीकानेर की मीरा शाखा के सहयोग से मध्य रीजन की द्वितीय रिजनल स्तरिय भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बीकानेर के पार्क पेराडाइज में आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 10 नवंबर को सांय 5 बजे उद्घाटन समारोह के साथ आरंभ होगी, उद्घाटन सत्र के तुरंत बाद मीरा शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा है, जिसमें राजस्थान की भव्य सांस्कृतिक धरोहर की झलक प्रस्तुत की जाएगी । 11 नवंबर (रविवार) को प्रात: 9.00 बजे से रीजनल कार्यक्रम के प्रश्न मंच प्रतियोगिता प्रारंभ होगी, जिसका शाम को समापन होगा।
रीजनल सरंक्षक डा एस एन हर्ष ने बताया कि भारत विकास परिषद् सम्पूर्ण भारत वर्ष में संस्कार एवं सेवा का कार्यक्रम करने वाला राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत संगठन है तथा छात्र-छात्राओं में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का भाव पैदा करने की दृष्टी से परिषद् प्रतिवर्ष कई संस्कार प्रधान कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें से भारत को जानो प्रमुख संस्कार प्रद कार्यक्रम है, जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने बताया कि उद्घाटन सत्र संध्या 5 बजे स्वामी संवित् सोमगिरी जी के मुख्य आतिथ्य में आरंभ होगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रीजनल अध्यक्ष शान्ति लाल पानगडिय़ा, विशिष्ट अतिथि बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा एवं बीकानेर से जाने माने कैरियर काउंसलर, डा चन्द्रशेखर श्रीमाली तथा केंद्रीय पर्यंवेक्षक के रूप में भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय मंत्री राकेश सचदेवा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह 11 नवंबर को सांय 5 बजे भारत सरकार में राज्य मंत्री व लोक सभा सदस्य अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश चंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजन माथुर, उप प्राचार्य पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर एवं राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, श्रीमती विमला ढुकवाल, होंगी। इसके साथ राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री, डी डी शर्मा व अरूण डागा, राष्ट्रीय मंत्री व रीजनल भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रभारी घनश्याम शर्मा, रीजनल सरंक्षक डॉ एस एन हर्ष, का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। रीजनल से रीजनल मंत्री डॉ. के.एस. मंगल, ताराचन्द जाटोल, सुनील लवंगकर, अनिल गोयल आदि व प्रांत स्तर से अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।प्रांतीय महासचिव विनोद सैन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित कराता है, यह पांच स्तरीय प्रतियोगिता है, सबसे पहले यह विद्यालयों में लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, उनमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी का शाखा स्तर पर प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित होता है, जो इसका द्वितीय स्तर है। तृतीय स्तर पर यह प्रतियोगिता प्रांतीय स्तर पर आयोजित होती है, जिसमें प्रांत की शाखाएं भाग लेती है। चतुर्थ स्तर पर रीजनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होता है, बीकानेर में आयोजित यह कार्यक्रम रीजनल स्तर का है, जिसमें प्रांतों की विजेता टीमें भाग लेंगी तथा पंचम् स्तर पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें रीजन की विजेता टीमें भाग लेती हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होती है, जिसमें प्रथम वर्ग, कनिष्ठ वर्ग जो कक्षा 6 से 8 तथा द्वितीय वर्ग वरिष्ठ वर्ग, जो कक्षा 9 से 12 में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं।
इसमें प्रश्न मंच में 5 से 10 तक राउण्ड होते हैं, जिसमें हमारे देश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रश्नों का चयन सभी विषयों को ध्यान में रखकर किया जाता है। विशेष तौर से हमारी युवा पीढी में देश एवं समाज के प्रति सेवाभाव जागृत करना ही और देश के गौरवशाली अतीत की जानकारी पहुंचाना, ये मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम उच्च तकनीक व कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।आयोजक मीरा शाखा अध्यक्षा श्रीमती शशि चुग ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा अलग-अलग समितियां बनाकर सब को प्रभारी बनाया गया है। मींरा षाखा सभी प्रांत के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं उनके षिक्षकों का एवं परिशद के राश्ट्रीय दायित्व धारियों को अभिनन्दन राजस्थानी परम्परानुसार किया जायेगा। हमारे यहां तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के 12 प्रांतों की 24 दल भाग लेंगे, जिनकी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है।(PB)