बीकोनर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा घोषित एलएल.एम पार्ट प्रथम व द्वितीय के परीक्षा परिणामों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वरीयता सूची में स्थान बनाकर यह साबित कर दिया है कि आज वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।

mannat

महाविद्यालय की एलएल.एम पार्ट प्रथम में छात्रा नेहा सिहाग ने 61.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा एकता बिश्नोई ने 59.25 प्रतिशक अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा छात्र दीपचन्द कुम्हार ने 57.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर अपना परचम लहराया है। तथा एलएल.एम पार्ट द्वितीय में छात्र नवीन कुमार प्रजापत ने 62.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा श्रेया भार्गव ने 62.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा संयुक्त रूप से छात्रा ज्योति व छात्र राजपाल ने 61.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय की वरीयता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान प्रमोद खन्ना, सचिव श्री ज्ञान प्रकाश एवं प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई ने वरीयता सूची में आये छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाऐं दी। संस्था के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान आर.के. दास गुप्ता ने भी छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाऐं दी। प्राचार्य ने अच्छे परीणाम हेतु संकाय सदस्यों को साधुवाद दिया।

gyan vidhi PG college