ओम एक्सप्रेस न्यूज़। बीकानेर का विकास कैसे होना चाहिएज्यहां के लोगों की मांग क्या-क्या है..आज हम सभी इस खुले मंच से चर्चा करेंगे..सभी लोग शहर की आवश्यकता के बारे में बताएं और उसे पूरी करने के बारे मे सुझाव दें..हम सब मिलकर एक खाका तैयार करेंगे और मैं इन्हें पूरी करवाने का वादा करता हूंज्।Ó मंच से माइक पर यह आह्वान कर रहे थे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल। मौका था श्रीगंगाशहर नागरिक परिषद समिति की ओर से नोखा रोड पर नन्दी गोशाला और अन्न भंडार के उदïघटन का। लोगों ने मांगें रखी और मंत्री मेघवाल ने उनका जवाब दिया। बीकानेर वासियों की मांगों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए मेघवाल ने निजी सचिव को मांगें नोट करने को कहा। जैसे जैसे लोग मांग करते गए, उसे डायरी में लिखते गए।

Mahila Grih Udhog
ये रही प्रमुख मांगें
अर्जुन राम मेघवाल के आह्वान के बाद पाण्डाल में बैठे बीकानेर के लोगों ने सुझाव देने शुरू कर दिए। मुख्य रूप से बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत व मुम्बई के लिए हवाई सेवा शुरू करवाना, सियालदाह -नई दिल्ली – दुरंतो एक्सप्रेस को बीकानेर तक बढ़ाना, बीकानेर ईस्ट में नई वाशिंग लाइन बनवाना, लालगढ़ में इलेक्ट्रिक लोको शैड बनवाना, लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप का विकास करवाना, बीकानेर में ड्राई पोर्ट शुरू करवाना, बीकानेर को सिरेमिक हब बनाना, नदियों को जोडऩे की योजना के तहत एक नदी का पानी बीकानेर तक पहुंचाना, बीकानेर रेल फाटकों की समस्या का हल करवाना, बीकानेर शहर में रिंग रोड बनवाना और बीकानेर में फूड पार्क बनवाने आदि प्रमुख मांगें रही।

ये दिए जवाब
केन्द्रीय मंत्री ने बीकानेर वासियों की हर मांग का जवाब भी दिया। हवाई सेवा के बारे में उन्होंने कहा कि बीकानेर से गुवाहाटी वाया कोलकाता और मुम्बई वाया सूरत हवाई सेवा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही बीकानेर को जैसलमेर-जयपुर टूरिस्ट हवाई सेवा ट्राइएंगल से भी जोड़ा जा रहा है। सियालदाह दूरंतो एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तार के बारे में उन्होंने कहा कि यह गाड़ी टाइम टेबल में आ गई है, केवल चलनी बाकी है। इसमें उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे तो शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस भी बीकानेर से चलाने की सोच रहे हैं। बीकानेर ईस्ट में तो उन्होंने वाशिंग लाइन बनाने का वादा किया लेकिन इलेक्ट्रिक लोको शैड के बारे में कहा कि इसमें तकनीकी अड़चन है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।

बीकानेर में ड्राई पोर्ट शुरू करवाने , बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने और नदियों को जोडऩे की योजना के तहत एक नदी का पानी बीकानेर तक लाने के बारे में उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि गजनेर में सिरेमिक हब व नाल में ड्राई पोर्ट बनाने की योजना है। इसी प्रकार रेल फाटकों की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस पर बिल्कुल भी राजनीति नहीं करुंगा, इस समस्या का समाधान होना चाहिए, चाहे एलीवेटेड रोड बने या बाइपास। फिलहाल यह प्रकरण अदालत मे हैं। उदरामसर बाइपास से नाल तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि इसे अतिशीघ्र पूरा करवाया जाएगा, साथ ही एक रिंग रोड भी अलग से बनाई जाएगी।

gyan vidhi PG college
उद्घाटन- इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व संवित सोमगिरी महाराज ने नन्दी गोशाला व अन्न भंडार का उद्घाटन किया। सोमगिरी महाराज ने कहा कि जहां गोशाला होती है वहां 33 कोटि देवताओं का वास होता है। इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। भाजपा नेता मोहन सुराणा ने सभी का आभार जताया।

garden city bikaner