WhatsApp Image 2018-01-04 at 8.45.42 PM

बीकानेर । जिले के नोखा तहसील के सिलवा गांव निवासी गौसेवी संत दुलाराम जी कुलरिया के सुपुत्र दानवीर भामाशाह भंवर नरसी पूनम कुलरिया की ओर से नोखा में स्थिति विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर व श्रीमती सावित्री देवी गट्टानी बालिका आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव में विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु 5 लाख रूपय की घोषणा की। जानकार सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर कुलरिया ने की तथा वरिष्ठ अतिथि उद्योगपति निर्मल लुणावत थे। समारोह में मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षा पुनरुत्थान ट्रस्ट के सदस्य वासुदेव प्रजापति ने संस्कारयुक्त शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा की संस्कारित शिक्षा से ही विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव भरा जा सकता है, शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

You missed